21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बन रहा है देश का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर, जानिए इससे कितना होगा फायदा

katni grade separator/bye pass- देश का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज है, इसे उड़ता जंक्शन भी कहा जाता है...।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Manish Geete

Jul 23, 2022

katni1.png

कटनी। देश के सबसे लंबे 34.9 किलोमीटर लंबे रेलवे ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य 42 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ग्रेड सेपरेटर अब शहर में भी आकार ले रहा है। जानकारी के अनुसार इसका निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसे 2023 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

अभी तक 42 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस ग्रेड सेपरेटर के बन जाने से बीना-कटनी के रेलखंड में फ्रेट ट्रेन के संचालन में जहां वृद्धि होगी, वहीं रफ्तार भी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस परियोजना के पूरा होने से कटनी से बिलासपुर और सिंगरौली के लिए अतिरिक्त रेल लाइन का सीधे संपर्क जुड़ जाएगा। कटनी, नई कटनी, कटनी मुड़वारा जैसे अतिव्यस्त क्षेत्र से रेलखण्ड का बायपास होगा। गुड्स परिवहन में वृद्धि होने से फ्रेट ट्रेनों के समय में बचत होगी। इससे पमरे के राजस्व में वृद्धि होगी।

इस तरह बन रहा है ग्रेड सेपरेटर

● परड़िया से मझगवां फाटक तक कटनी ग्रेड सेपरेटर की कुल लंबाई 34.9 किमी है।

● ग्रेड सेपरेटर में वॉयडक्ट (17.8 किमी), रिटेनिंग वॉल (3.2 किमी), अर्थवर्क (13.9 किमी) पर ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

● ग्रेड सेपरेटर में कुल 676 पिलर्स/अब्यूटमेंट्स, 8 रेल ओवर ब्रिज (आरओआर), 6 मेजर ब्रिज निर्माण कार्य के साथ एलिवेटेड डेक पर पॉइंट्स और क्रासिंग का भी कार्य किया जा रहा है।

एक नजर