
Katni received 636 metric tons of fertilizer
कटनी. जिले में किसानों को खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। झुकेही रैक प्वाइंट से जिले को 636 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ, जिसमें 345 मीट्रिक टन डीएपी और 291 मीट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट शामिल हैं। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने खेती-किसानी के सीजन को देखते हुए उर्वरकों की सतत आपूर्ति के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया था। उनके निर्देश पर बीते 4-5 दिनों में जिले को 3,000 मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक प्राप्त हुआ है। कलेक्टर प्रतिदिन खाद की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं, जिससे किसानों को उनकी मांग के अनुसार खाद मिल सके।
डबल लॉक केंद्रों और समितियों में आवंटन
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि झुकेही रैक से प्राप्त उर्वरक को विभिन्न डबल लॉक केंद्रों और सहकारी समितियों में आवंटित किया जा रहा है। डीएपी का आवंटन डबल लॉक केंद्र कटनी में 215 मीट्रिक टन, डबल लॉक केंद्र बहोरीबंद 100 मीट्रिक टन, एमपी एग्रो 30 मीट्रिक टन दिया गया है। अमोनियम फास्फेट सल्फेट का आवंटन डबल लॉक केंद्र कटनी में 101 मीट्रिक टन, डबल लॉक केंद्र बहोरीबंद 100 मीट्रिक टन, विपणन सहकारी समिति कटनी, उमरियापान, ढीमरखेड़ा और एमपी एग्रो प्रत्येक को 30 मीट्रिक टन आवंटित किया गया।
खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
कलेक्टर ने जिले में कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण कर दुकान एवं गोदाम मे उर्वरकों का भौतिक सत्यापन किया जाकर खाद की वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी दुकानों के स्टाक रजिस्टर, बिल बुक, पीओएस मशीन, रेट लिस्ट देखी जा रही है। किसानों की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं खाद वितरण के दौरान कृषकों को समस्या का सामना न करना पड़े यह व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।
Published on:
30 Nov 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
