डबल लॉक केंद्रों और समितियों में आवंटन
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि झुकेही रैक से प्राप्त उर्वरक को विभिन्न डबल लॉक केंद्रों और सहकारी समितियों में आवंटित किया जा रहा है। डीएपी का आवंटन डबल लॉक केंद्र कटनी में 215 मीट्रिक टन, डबल लॉक केंद्र बहोरीबंद 100 मीट्रिक टन, एमपी एग्रो 30 मीट्रिक टन दिया गया है। अमोनियम फास्फेट सल्फेट का आवंटन डबल लॉक केंद्र कटनी में 101 मीट्रिक टन, डबल लॉक केंद्र बहोरीबंद 100 मीट्रिक टन, विपणन सहकारी समिति कटनी, उमरियापान, ढीमरखेड़ा और एमपी एग्रो प्रत्येक को 30 मीट्रिक टन आवंटित किया गया।
खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
कलेक्टर ने जिले में कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण कर दुकान एवं गोदाम मे उर्वरकों का भौतिक सत्यापन किया जाकर खाद की वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी दुकानों के स्टाक रजिस्टर, बिल बुक, पीओएस मशीन, रेट लिस्ट देखी जा रही है। किसानों की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं खाद वितरण के दौरान कृषकों को समस्या का सामना न करना पड़े यह व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।