कटनी. जिले के कैमोर थानांतर्गत सलैया कोहारी और आसपास गांव के 85 मजदूर परिवार कर्नाटक के सोलापुर जिले के चरचर थानाक्षेत्र के निवरी गांव में दो माह से बंधक बने रहे। मजदूर परिवार सहित काम की तलाश में वहां गए थे, लेकिन कुछ दिन काम के बाद उन्हे बंधक बना लिया गया और मनमाना लिया गया। मजदूर इसकी सूचना भी अपने गांव में नहीं दे पा रहे थे। किसी तरह से एक मोबाइल मिलने के बाद गांव तक सूचना दी और ग्रामीणों ने कैमोर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मजदूरों की घर वापसी के लिए कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया गया। उनकी मदद से सभी 85 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हुई। मजदूर परिवार रास्ते में हैं, जल्द ही कटनी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें
उलझन में किसान, धान बेचे कि इ-केवायसी करवाएं: VIDEO
पत्रिका व्यू
मजदूर तस्करों पर भी कार्रवाई जरूरी- जिले में काम के नाम मजदूरों को बाहर ले जाने और बंधक बनाकर जबरिया काम करवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में मजदूर तस्करों की लगातार बढ़ती सक्रियता पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है। मजदूरों को बंधक बनाकर काम करवाने जैसे मामलों में पुलिस मजदूरों की घर वापसी तो करवाती है, लेकिन उन तस्करों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है जिनके बहकावे में आकर मजदूर परिवार सहित हजारों किलोमीटर दूर काम के लिए जाने विवश हो जाते हैं।
read this also
एसपी के पत्र से बवाल- सिक्ख, मुसलमान को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा
read this also