3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं की नेक पहल: ‘उम्मीदों की दुकान’ से जरुरतमंदों की पूरी होगी ‘उम्मीद’

- त्योहार बनाना हो या फिर दुनिया के शौंक पूरे करने हो...। ये तभी संभव है जब आपकी जेब गर्म हो, लेकिन रुपये नहीं तो फिर हर कुछ फीका रहता है। ऐसे में उन लोगों के लिए सबकुछ फीका लगता है जो अभाव में जीते हैं। लेकिन अब शहर के ऐसे जरुरतमंदों की 'उम्मीद' अब दम नहीं तोड़ेगी बल्कि वे भी अपने जीवन के शौंक पूरे कर सकेंगे। यह संभव होगा 'उम्मीदों की दुकान' से। - शहर के युवाओं ने नेकी का एक और कदम बढ़ाया है। अभी जगह-जगह जाकर लोगों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाने वाले होप ग्रुप के युवा अब मानव सेवा को ईश्वरीय सेवा मानते हुए उम्मीदों की दुकान का शुभारंभ किए हैं। - वे अपने पॉकेट मॅनी से सामग्री एकत्रित कर साथ ही शहर के लोगों से सामग्री एकत्रित कर और फिर उसे जरुरतमंदों में बांटने का काम शुरू किया है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 14, 2019

Katni youth started social service

Katni youth started social service

कटनी. त्योहार बनाना हो या फिर दुनिया के शौंक पूरे करने हो...। ये तभी संभव है जब आपकी जेब गर्म हो, लेकिन रुपये नहीं तो फिर हर कुछ फीका रहता है। ऐसे में उन लोगों के लिए सबकुछ फीका लगता है जो अभाव में जीते हैं। Social service लेकिन अब शहर के ऐसे जरुरतमंदों की 'उम्मीद' अब दम नहीं तोड़ेगी बल्कि वे भी अपने जीवन के शौंक पूरे कर सकेंगे। free book distribution यह संभव होगा 'उम्मीदों की दुकान' से। जी हा, शहर के युवाओं ने नेकी का एक और कदम बढ़ाया है। अभी जगह-जगह जाकर लोगों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाने वाले होप ग्रुप के युवा अब मानव सेवा को ईश्वरीय सेवा मानते हुए उम्मीदों की दुकान का शुभारंभ किए हैं। वे अपने पॉकेट मॅनी से सामग्री एकत्रित कर साथ ही शहर के लोगों से सामग्री एकत्रित कर और फिर उसे जरुरतमंदों में बांटने का काम शुरू किया है। साथ ही यह लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो लोगों के पास अधिक है वो उम्मीद की दुकान में जाये और जो कम हो उसे ले जाएं। पूर्व जिला न्यायाधीश रवि नायक की मुख्य उपस्थिति में एलआइसी बिल्डिंग के पास नई बस्ती में श्यामकुंज में उम्मीदों की दुकान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जरुरतमंदों को कपड़े, टिफिन बॉक्स, किताबें भेंट की गई हैं। हर जरुरतमंद यहां पर पहुंचकर सामग्री प्राप्त कर सकेगा। इस दौरान जागृति संस्थान, गौ माता उपचार केंद्र, मिलन ब्लड डोनर, सर्वधर्म सेवा मंच, कटनी ब्लड डोनर एसोसिएशन, महाकाल समिति आदि की उपस्थिति रही।

Railway News: ट्रेनों में बदमाशों की गुस्ताखी पड़ेगी भारी, इस विशेष फोर्स से रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की सुरक्षा

इन्होंने शुरू की पहल
ग्रुप सदस्य नितेश नायक, अभिषेक द्विवेदी, अभिलाष द्विवेदी, राम कछवाहा, आकाश सोनी, अरुणेद्र द्विवेदी, सताक्षी मिश्रा, डी इन्द्रा, विशाल शर्मा, रवि पाटकर, पंकज जायसवाल, विनम्रता तिवारी इन सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर इस दौरान अरविंद तिवारी, मनोहर बजाज, रामफल सोनी, सुजीत, अजय निगम, कृष्ण मुरारी पुरवार आदि मौजूद हरे। इस दौरान नशामुक्ति अभियान के लिए मुकेश बजाज का सम्मान किया गया।

Video: प्रदेश के इन दो बड़े स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, डीआरएम ने दी ये सौगातें

कवियों ने बांधा समां
इस मौके पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवि रामखिलावन गर्ग, गोपाल गुमशुम, मनोहर सोनी, मकसूद नियाजी, चंद किशोर चंदन, आनंद तिवारी, लखन डेहरिया, लक्ष्मण सिंह, रामजी गुप्ता, सुदर्शन नामदेव, आलोक शर्मा, अमित जैन, पूनम तिवारी, गौरीशंकर द्विवेदी आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में जाकिर हुसैन, संतोष उसरेटे, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, बादशाह नागवानी, नकुल निषाद, संदीप जैन , राजू दुबे, अनिल जैन, वीरेंद्र जार, सुरेश कोष्ठा, सुरेश पाठक, कांता भौमिया, रामावतार जैन, अर्चना सोनी, मंजू सोनी, आशीष यादव, पार्वती दुबे अािद मौजूद रहीं।