
Last rites of three innocent children will be performed together in Katni
Katni girls death case कटनी में दर्दनाक वाकया हुआ। यहां नहर में तीन मासूम बच्चियां डूब गईं। दो बच्चियों के शव तो तुरंत मिल गए थे लेकिन तीसरी बच्ची का शव करीब 20 घंटे बाद बरामद हो सका। अब तीनों बच्चियों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रहीं हैं। तीनों मासूमों की अर्थियां एक साथ निकाली जाएंगी। दो मासूमों के पिता महाराष्ट्र में थे जोकि सूचना पाते ही वहां से रवाना हो गए थे।
कटनी के ढीमरखेड़ा में नहर में चार बच्चियां डूब गईं। इनमें से एक को बचा लिया गया लेकिन तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। ढीमरखेड़ा तहसील के परसवारा में यह दर्दनाक घटना घटी। यहां नर्मदा नहर में चार बच्चियां नहाने गईं जिनके साथ यह हादसा हुआ।
दो बच्चियों के शव मिल गए थे। सोमवार को सुबह तीसरा शव भी मिल गया है। हादसे के करीब 20 घंटे बाद नहर में तीसरी बच्ची की लाश मिली। हादसे में सिद्धि पटेल 13 वर्ष, अंशिका पटेल 15 वर्ष और मानवी पटेल 8 वर्ष की मौत हो गई। एक बच्ची अनन्या पटेल 13 वर्ष को ग्रामीणों ने बचा लिया था।
मानवी पटेल की तलाश कई घंटों तक की गई लेकिन नहर में उसका शव नहीं मिला। सोमवार सुबह 8 बजे उसका शव मिल सका जिसके बाद पीएम के लिए ले जाया गया। तीनों मासूमों के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। मृतक बच्ची सिद्धि और मानवी के पिता पुणे में थे जोकि सूचना के बाद गांव के लिए रवाना हो गए थे।
Updated on:
31 Oct 2025 03:48 pm
Published on:
10 Mar 2025 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
