
Life Saver: मध्यप्रदेश के कटनी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक की जिंदगी और मौत के बीच एक पुलिसवाला दीवार बनकर खड़ा हो गया। टीआई ने चलती गाड़ी में युवक को सीपीआर दिया जिससे युवक की जान बच गई और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना इलाके के झिंना पिपरिया गांव का है जहां तालाब में एक युवक डूब गया था। टीआई का युवक को सीपीआर देते एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग टीआई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देखें वीडियो-
मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना इलाके के झिंना पिपरिया गांव का है जहां रहने वाला 30 साल का युवक सोनू पटेल तालाब पर गया था। इसी दौरान वो तालाब में डूब गया और जब लोगों की उस पर नजर पड़ी तो वो पानी पर उतरा रहा था। ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद टीआई मोहम्मद शाहिद अपनी टीम के साथ तुरंत मौक पर पहुंचे और तालाब में से युवक को बाहर निकाला। जैसे ही युवक को बाहर निकाला गया तो ग्रामीण और उसके परिजन उसे मृत समझकर रोने लगे।
एक तरफ जहां ग्रामीण सोनू को मृत मनाकर आंसू बहा रहे थे वहीं टीआई मोहम्मद शाहिद ने हार नहीं मानी। उन्होंने सोनू की नब्ज टटोली तो नब्ज हल्की हल्की चल रही थी। उन्होंने तुरंत सोनू को डायल 100 वाहन की सीट पर लिटाया और अस्पताल के लिए रवाना हो गए। रास्ते में उन्होंने चलती गाड़ी में ही सोनू का सीना दबाकर उसे सीपीआर दिया जिससे रास्ते में ही सोनू की सांसें लौट आईं। अभी सोनू को उमरियापान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। टीआई मोहम्मद शाहिद का युवक को सीपीआर देते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated on:
02 Aug 2024 05:23 pm
Published on:
02 Aug 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
