कटनीPublished: Dec 25, 2022 06:24:39 pm
Faiz Mubarak
- CM हेल्पलाइन पर शिकायत पड़ी भारी
- शिकायत वापस न लेने पर युवक की पिटाई
- पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा
- मारपीट की वारदात CCTV पर कैद
मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना शिकायतकर्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। शिकायत करने के बाद फरियादियों को संबंधित विभाग के कर्मचारियों का जुल्म सहना पड़ रहा है। ताजा मामला सूबे के कटनी जिले में सामने आया है। यहां पांच पुलिसकर्मियों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की है। खास बात ये है कि, खादी की गुंडागर्दी की तस्वीरें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हैं। इस वीडियो ने खाकी वर्दी का बदनाम चेहरा उजागर किया है। वहीं, पीड़ित का आरोप है कि, उसके साथ पुलिसकर्मियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत वापस लेने से इंकार करने पर मारपीट की गई है।