27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई निरस्त

झलवारा से रुपौंद के बीच नान इंटरलॉकिंग काम के कारण निरस्त की गई है यात्री ट्रेनें.

less than 1 minute read
Google source verification
railways

,,

कटनी. रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कटनी से आगे झलवारा से रुपौंद के बीच तीसरी रेललाइन में प्री नान व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इसके लिए इस मार्ग से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को 14 से 22 दिसंबर तक निरस्त किया गया है तो कई ट्रेनों को कटनी से पहले तक के ही स्टेशनों तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच बिलासपुर-कटनी मेमू भी कटनी नहीं आएगी। गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड़ तक ही आएगी और यहीं से गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस बनकर वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

इन यात्री ट्रेनों का ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 15.12.2021से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 16.12.2021से 23.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021 से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2021 से 21.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.12.2021 से 22.12.2021 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2021 से 21.12.2021 तक निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें

कटनी के मजदूर कर्नाटक में दो माह से बंधक, पुलिस ने छुड़वाया: VIDEO

यह भी पढ़ें

प्रदूषण फैला रहे चूना भट्ठों पर नोटिस तक सीमित पीसीबी की कार्रवाई: VIDEO

यह भी पढ़ें

उलझन में किसान, धान बेचे कि इ-केवायसी करवाएं: VIDEO

यह भी पढ़ें

एसपी के पत्र से बवाल- सिक्ख, मुसलमान को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा

यह भी पढ़ें

शिक्षा में बेहतर व्यवस्था के दावों के बीच एक हकीकत यह भी...VIDEO