
सहकारी बैंक से किसानों को नहीं मिल रहा उपज का पैसा, जिम्मेदारों को नहीं कोई ध्यान
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर के जिला सहकारी बैंक में उपज का पैसा पाने किसान दर-दर भटकने को परेशान है लेकिन जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बरही क्षेत्र के झरिया गांव निवासी रामकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैंक में करीब 60 हजार रुपए धान का पैसा जमा है, जिसको लेने बैंक के कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पैसा नहीं मिला है। उसने बताया कि, घर में बेटी की शादी है पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन बैंक कैशियर ने कहा कि, अभी बैंक में पैसा नहीं है, जिसके चलते किसान परेशान हैं।
किसानों को करना पड़ रहा भारी परेशानी का सामना
कुंदेरही गांव निवासी बेला बाई जिला सहकारी बैंक पहुंची करीब आधे घंटे बैंक में बैठी रही लेकिन उसे पैसा नहीं मिला पीड़ित का कहना है की बहू की तबीयत खराब है और पैसों की जरूरत है लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि पैसा नहीं है जिससे मायूस होकर घर लौट गई है। बता दे कि यहां ऐसा नजारा रोजाना देखने को मिलता है कि ग्रामीण क्षेत्र का किसान उपज का पैसा लेने जिला सहकारी बैंक पहुंचता है लेकिन उसको समय पर पैसा नहीं मिलता है जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
26 Apr 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
