
Cyber Crime
कटनी. सोशल मीडिया के माध्यम से कार व स्कूटी बेचने के नाम पर शहर के दो लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार घंटाघर निवासी विजय जैन व उनके भाई मनीष जैन ने एप के माध्यम से एक कार खरीदने को संपर्क किया था। खुद को कार मालिक बताने वाले ने अपने को आर्मी का रिटायर्ड अधिकारी बताया और कार के बदले में ऑनलाइन 65 हजार रुपये अपने खाते में मंगा लिए। पैसे लेने के बाद संबंधित का मोबाइल ही बंद हो गया। जिसके बाद पीडि़त ने जितेन्द्र टाटवाल व एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं एक अन्य मामले में रेलवे कर्मचारी समय सिंह पिता रामकिशोर मीणा ने एप में पत्नी के लिए स्कूटी खरीदने संपर्क किया और संबंधितों ने अपने नाम प्रवीण व जयकिशन बताए निवासी सदर जबलपुर बताए। स्कूटी के लिए 22 हजार रेलवे कर्मचारी ने उनके खाते में डाल दिए और बाद में दोनों के मोबाइल बंद हो गए। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
होली में कभी 80 क्विंटल बिक जाती थी शक्कर की माला, अब बाजार का हुआ ये हाल...
ओटीपी मांगकर 3500 रूपये पार
कोतवाली थाना क्षेत्र के ही नई बस्ती निवासी राजेश सेन पिता सुंदर सेन को खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने फोन किया और एटीएम बंद होने की बात कहकर ओटीपी व कार्ड नंबर मांग लिया। बाद में राजेश के खाते से 3500 रुपये पार कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Published on:
09 Mar 2020 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
