27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एप में कार देखकर किया सौदा, 65 हजार रुपये देने के बाद पिता व बेटे के साथ हुआ ये…

कार, स्कूटी के नाम पर धोखाधड़ी से ले लिए रुपये, कोतवाली पुलिस ने दो मामले किए दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Mar 09, 2020

Cyber Crime

Cyber Crime

कटनी. सोशल मीडिया के माध्यम से कार व स्कूटी बेचने के नाम पर शहर के दो लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार घंटाघर निवासी विजय जैन व उनके भाई मनीष जैन ने एप के माध्यम से एक कार खरीदने को संपर्क किया था। खुद को कार मालिक बताने वाले ने अपने को आर्मी का रिटायर्ड अधिकारी बताया और कार के बदले में ऑनलाइन 65 हजार रुपये अपने खाते में मंगा लिए। पैसे लेने के बाद संबंधित का मोबाइल ही बंद हो गया। जिसके बाद पीडि़त ने जितेन्द्र टाटवाल व एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं एक अन्य मामले में रेलवे कर्मचारी समय सिंह पिता रामकिशोर मीणा ने एप में पत्नी के लिए स्कूटी खरीदने संपर्क किया और संबंधितों ने अपने नाम प्रवीण व जयकिशन बताए निवासी सदर जबलपुर बताए। स्कूटी के लिए 22 हजार रेलवे कर्मचारी ने उनके खाते में डाल दिए और बाद में दोनों के मोबाइल बंद हो गए। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

होली में कभी 80 क्विंटल बिक जाती थी शक्कर की माला, अब बाजार का हुआ ये हाल...
ओटीपी मांगकर 3500 रूपये पार
कोतवाली थाना क्षेत्र के ही नई बस्ती निवासी राजेश सेन पिता सुंदर सेन को खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति ने फोन किया और एटीएम बंद होने की बात कहकर ओटीपी व कार्ड नंबर मांग लिया। बाद में राजेश के खाते से 3500 रुपये पार कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।