
MP ASSEMBLY ELECTION 2023 मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। चुनाव में जीत हार को लेकर नेताओं ने गुणा भाग लगाने भी शुरु कर दिए हैं। लेकिन इसी बीच कटनी के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है जो चर्चाओं का विषय बन गया है। विधायक जी खुद इस बात का सर्वे कराएंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या फिर नहीं। विधायक संजय पाठक ने मंच से साफ कहा है कि अगर क्षेत्र की 51 फीसदी जनता चाहेगी तभी वो चुनाव लड़ेंगे वरना नहीं लड़ेंगे।
एक विधायक ऐसा भी...
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने मंच से ऐलान किया है कि अगर जनता चाहेगी तो ही वो चुनाव लड़ेंगे वरना नहीं लड़ेंगे। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कार्यक्रम के दौरान विधायक संजय पाठक ने मंच से ऐलान किया है कि वो चुनाव से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सर्वे कराएंगे जिसमें जनता से ये पूछा जाएगा कि संजय पाठक को चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। अगर इस सर्वे में 51 फीसदी जनता ने कहा कि चुनाव लड़ना चाहिए तो ही वो चुनाव लड़ेंगे और अगर 51 फीसदी लोगों से कम लोगों ने कहा कि चुनाव लड़ना चाहिए तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
देखें वीडियो-
जनता करेगी विधायक जी के चुनाव लड़ने का फैसला
विधायक संजय पाठक ने मंच से बताया कि वो अपनी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में अपनी ओर से एक पर्ची पहुंचाएंगें। इस पर्ची में दो कॉलम होंगे, एक कॉलम में लिखा होगा संजय पाठक को चुनाव लड़ना चाहिए और दूसरे कॉलम में लिखा होगा संजय पाठक को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। जनता को दोनों कॉलम में से एक पर राइट का निशान लगाना होगा। फिर चुनाव की तरह ही पेटियो में घर घर जाकर इन पर्चियों को एकत्रित किया जाएगा। फिर इनकी गिनती होगी और अगर गिनती में 51 फीसदी से कम लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए वोट किया होगा तो वो किसी के भी कहने पर चुनाव नहीं लडे़ंगे। 51 फीसदी जनता चाहेगी तभी संजय पाठक अगला चुनाव लड़ेगा।
देखें वीडियो-
Published on:
19 Jul 2023 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
