MP Board exams: कटनी जिले में आज से कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर शुरू हो गई हैं। परीक्षा 51 जन शिक्षा केंद्रों के अंतर्गत 225 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। कक्षा पांचवी में 21,135 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें अंग्रेजी माध्यम के 3,271 और उर्दू माध्यम के 11 छात्र हैं। वहीं, कक्षा आठवीं में 23,130 हिंदी माध्यम, 2,691 अंग्रेजी माध्यम और 7 उर्दू माध्यम के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।