Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी ने निभाया बेटे का धर्म, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

MP News: समाज में व्याप्त परंपराओं और मान्यताओं को पीछे छोड़ते हुए एक बेटी ने ऐसा साहसिक कदम उठाया, जो न केवल प्रेरणादायक है बल्कि सामाजिक सोच को भी एक नई दिशा देता है।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Avantika Pandey

Jun 04, 2025

MP News पिता की चिता को बेटी ने दी मुखाग्नि

पिता की चिता को बेटी ने दी मुखाग्नि(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: समाज में व्याप्त परंपराओं और मान्यताओं को पीछे छोड़ते हुए एक बेटी ने ऐसा साहसिक कदम उठाया, जो न केवल प्रेरणादायक है बल्कि सामाजिक सोच को भी एक नई दिशा देता है। कटनी जिले के स्टेशन रोड स्थित जायसवाल नमकीन के संचालक संतोष जायसवाल का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़े - Indore Missing Couple: खौफनाक हनीमून, गहरी खाई में मिला बहू का शर्ट, आज बेटे का अंतिम संस्कार

सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध कड़ा संदेश

दुःख की इस घड़ी में जहां सामान्यतः पुत्र द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता है, वहीं संतोष जायसवाल की पुत्री तनु (नम्रता) ने सभी सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में अपने पिता का विधिवत अग्नि संस्कार किया। उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों का पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ पालन करते हुए मुखाग्नि दी। यह कदम न केवल उनके पिता के प्रति अपार प्रेम और कर्तव्यबोध को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध एक सशक्त संदेश भी देता है।

समाज के लिए बनी मिसाल

समाज में यह उदाहरण उन बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगा, जो अपने माता-पिता के प्रति समान जिम्मेदारी निभाने का साहस रखती हैं। उपस्थित लोगों ने तनु के इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।