28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआई ने ट्रांसलेटर की मदद से सुनी दिव्यांग की फरियाद, देखें वीडियो

MP NEWS: पत्नी के मायके जाने से परेशान दिव्यांग युवक पहुंचा थाने, टीआई ने ट्रांसलेटर के जरिए सुनी फरियाद..।

2 min read
Google source verification
KATNI

MP NEWS: मध्यप्रदेश में अक्सर पुलिस थानों में शिकायतें न सुने जाने या फिर शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन कटनी में पुलिस ने एक दिव्यांग की फरियाद ट्रांसलेटर के जरिए सुनी। दरअसल मूक बधिर दिव्यांग अपनी फरियाद लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था जहां उसने इशारों में अपनी बात बताने की कोशिश की लेकिन कोई उसकी बात नहीं समझ पाया इसके बाद टीआई ने ट्रांसलेटर के जरिए न केवल दिव्यांग की फरियाद सुनी बल्कि उसे सुलझाने का आश्वास भी दिया।

देखें वीडियो-

टीआई ने ट्रांसलेटर की मदद ली..

पन्ना जिले के शाहनगर के गंजदा का रहने वाला दिव्यांग युवक जगदीश प्रसाद लोधी अपनी फरियाद लेकर कटनी एसपी कार्यालय जाने वाला था लेकिन वो किसी कारण कोतवाली थाने पहुंच गया। मूकबधिर दिव्यांग ने थाने पहुंचकर इशारों में पुलिकर्मियों को अपनी शिकायत सुनानी चाही लेकिन कोई उसे समझ नहीं पाया। हेड कॉन्स्टेबल अजीत मिश्रा ने कुछ हद तक उसकी बात समझी और टीआई आशीष शर्मा के पास लेकर पहुंचे। टीआइ आशीष शर्मा ने दिव्यांग को बुलवाकर ट्रांसलेटर से उसकी पीड़ा समझी। टीआइ के पीछे खड़े होकर पीड़ित दिव्यांग ने फोन पर वीडियो कॉल पर मौजूद ट्रांसलेटर को अपनी पीड़ा बताई और ट्रांसलेटर ने पुलिस को उसकी समस्या से अवगत कराया।


यह भी पढ़ें- एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


'मेरी मां के गहने ले गई पत्नी..'

इशारों में जगदीश प्रसाद लोधी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दो साल के मासूम बच्चे के साथ अकारण ही मायके चली गई है। वह अपने साथ घर के जेवर भी ले गई है जो मेरी मां के है। मैंने कई बार प्रयास किया, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं है। पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद टीआइ ने शाहनगर थाना प्रभारी से संपर्क कर प्रकरण की जानकारी दी। घरेलू मसला होने के कारण काउंसिलिंग करने सहित अन्य सलाह दी, जिसके बाद दिव्यांग हंसी-खुशी यहां से रवाना हुआ। टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि ट्रांसलेटर की मदद से युवक की शिकायत सुनी है और शाहनगर थाना प्रभारी से संपर्क कर समस्या का निवारण करने के लिए कहा गया है।


यह भी पढ़ें- बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी