7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 4 पुलिसकर्मियों को चकमा दे गई ‘दिल लगी’..अस्पताल से बच्चे को लेकर भागी

mp news: गांजा तस्करी के आरोप में जेल में बंद थी महिला कैदी, 1 साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था बच्चा...।

2 min read
Google source verification
katni

mp news: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट महिला कैदी के अस्पताल से भागने के बाद जारी किया गया है। महिला कैदी को उसके एक साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 4 महिला पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात थे लेकिन महिला कैदी चारों महिला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर बच्चे को लेकर अस्पताल से भाग गई है। जैसे ही महिला कैदी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जिला अस्पताल से बच्चे को लेकर फरार होने वाली महिला कैदी का नाम दिल लगी पारधी है। जिसे पुलिस ने 26 नवंबर को 120 किलो गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। उसके एक साल के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था। सुरक्षा के लिए चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे दिल लगी पारधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकली।


यह भी पढ़ें- देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर 'चक्रव्यूह'..



घटना के बाद जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो यह सामने आया कि अस्पताल के कैमरे बंद पड़े थे। इससे महिला के भागने का कोई सुराग नहीं मिल सका। यह जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी चूक मानी जा रही है। महिला कैदी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पूरे जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और फरार कैदी की तलाश तेज कर दी गई है।


यह भी पढ़ें- शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…