
पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी। ,पुलिस की गिरफ्त मेंं आरोपी।
कटनी. रीठी थाना क्षेत्र के 27 नवंबर को हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला का हत्यारा उसकी बहन का बेटा ही निकला, जिसने प्लाट व जमीन के लिए हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रीठी थाना प्रभारी अजय राजोरिया ने बताया कि हरदुआ निवासी सुमन पति अमर सिंह ठाकुर 50 वर्ष का शव 27 नवंबर को उसके घर में मिला था। जिसमें मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही थी। इस बीच पीएम रिपोर्ट आने पर सामने आया कि महिला की साधारण मौत नहीं है बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि गांव में रहने वाले मृतिका की बहन के बेटे बल्लू उर्फ बलवान ठाकुर 35 वर्ष से प्लाट व जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। पुलिस ने बल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपना मकान बेच दिया था और मृतिका के प्लाट व जमीन को हथियाना चाहता था, जिसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था। घटना दिनांक को भी वह जमीन के लिए ही कहने गया था और उसके लिए सुमन को उसने चाकू दिखाकर डराया। जिसके बाद उसने शोर मचाकर सभी को जानकारी देने की बात कही तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
08 Dec 2019 09:31 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
