कटनी. एक और जहां रोशनी के पर्व की खुशियां मनाई जा गईं वहीं एक निर्दयी मां ने मासूम बच्ची को ट्रेन में छोड़कर ममता को कलंकित किया। सूचना पर तत्काल चाइल्डलाइन और जीआरपी ने तत्परता दिखाई और बचाव करते हुए गहन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार चाइल्डलाइन को कॉलर ने सूचना दी कि ट्रेनन संख्या 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस के एस-7 कोच में 19 और 22 नंबर सीट पर एक अज्ञात बालिका उम्र लगभग 10 से 15 दिन की सीट पर पड़ी है। टीटी की सूचना पर चाइल्ड लाइन से चंदन चौहान, निधि चौरसिया व जीआरपी से एसआइ एसआर तिवारी मुड़वारा स्टेशन पहुंचे। बच्ची को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। उसे गहन उपचार के एसएनसीयू में भर्ती कराया है। हालांकि नवजात की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
Video: धनतेरस में 16 करोड़ की धनवर्षा से दमका बाजार, इस बार इन खास सामग्रियों की हुई जमकर खरीददारी
यात्रियों ने पिलाया दूध
बालिका की सूचना बाल कल्याण समिति जबलपुर सदस्य सोमदेव को भी सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि बालिका के साथ आगरा से 2 महिला एक 50 वर्ष और एक 20 -22 कि महिला और 1 पुरुष जो 50 वर्ष था। उनके साथ 12 वर्ष का एक बालक भी था। जो कि दमोह में उतर गए। वो सभी लोग बिना रिजर्वेशन के थे और मजदूर वर्ग के दिख रहे थे। वहीं छोड़कर चले गए। सहयात्रियों ने दूध और कपड़े उपलब्ध कराया और बच्ची को कटनी तक लेकर पहुंचे।
गुरुवार को होगी काउंसलिंग
बच्ची का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। गुरुवार को उसे न्यायालय में चाइल्ड लाइन व जीआरपी द्वारा पेश किया जाएगा। न्यायालय में काउंसलिंग के बाद उसे जबलपुर स्थित झूलाघर में लालन-पालन के लिए रखा जाएगा।
Video: धनतेरस में 16 करोड़ की धनवर्षा से दमका बाजार, इस बार इन खास सामग्रियों की हुई जमकर खरीददारी
इनका कहना है
गोंडवारा एक्सप्रेस में नवजात बच्ची मिली है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की दी गई है। बच्ची का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
डीपी चड़ार, थाना प्रभारी जीआरपी।
कॉलर की सुरक्षा पर गोंडवारा एक्सप्रेस को अटेंड किया गया। बच्ची का टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर बचाव किया। तत्काल एसएनसीयू में भर्ती कराया है। शीघ्र काउंसलिंग कराकर झूलाघर भेजा जाएगा।
चंदन चौहान, समन्वयक, चाइल्ड लाइन।