
कलेक्ट्रेट से चंद कदम की दूरी पर एक हफ्ते में बन गई थी अवैध बस्ती, प्रशासन ने की जमींदोज
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी शहर में कलेक्ट्रेट कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एमएसडब्ल्यू प्लांट के बाजू में स्थित पुनर्वास नजूल और नगर निगम की जमीन पर भू- माफियाओं द्वारा 1 सप्ताह के भीतर अवैध तरीके से बस्ती का निर्माण करा दिया गया था। 3 भूमाफिया मिलकर गरीबों से मोटी रकम बैठते हुए रातों-रात मकान तैयार करा दिए थे। इसपर बुधवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बनीं अवैध झुग्गियों और मकानों को जमींदोज किया है।
मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन की ओर से जमीन पर चल रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए पहले स्टे लगाया, बावजूद इसके जमीन कब्जाने वाले बाज नहीं आए और लगातार ही अवैध कब्जा बढ़ाते रहे। इसपर बुधवार को पुलिस की सहायता के साथ प्रशासन ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
JCB से तोड़े जा रहे अवैध निर्माण
नगर निगम प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने जेसीबी की मदद से सभी जमीन पर बने सभी मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
3 भूमाफिया मिलकर करा रहे थे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
बता दें कि रामदास यादव, हैप्पी वंशकार, अर्जुन वंशकार ने मिलकर के लगभग 45 अवैध तरीके से मकानों का निर्माण जमीन बेचकर कराया गया था। सभी पर कार्रवाई की गई है। साथ ही, तीनों आरोपियों में से एक भूमाफिया रामदास यादव को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।
Published on:
01 Dec 2021 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
