scriptNSUI का उग्र आंदोलन : ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ की उठाई मांग, पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा | NSUI organised rally against central and state government see video | Patrika News

NSUI का उग्र आंदोलन : ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ की उठाई मांग, पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा

locationकटनीPublished: Feb 10, 2021 05:38:08 pm

Submitted by:

Faiz

-कटनी में NSUI का उग्र आंदोलन -नौकरी दो या डिग्री वापस लो की रखी मांग-कचहरी चौक से रैली निकालकर किया प्रदर्शन -भीड़ को तितर बितर करने पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

News

NSUI का उग्र आंदोलन : ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ की उठाई मांग, पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ का नारा लगाते हुए बुधवार को NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- मुख्यमंत्री प्रोत्साहित योजना के तहत ‘लैपटॉप वितरण’ कार्यक्रम, कलेक्टर ने छात्रों को दिलाई खास शपथ

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z8cts

इन इलाकों से गुजरी प्रदर्शन रैली

बुधवार की सुबह गणेश चौक से रैली की शुरुआत की गई जो स्टेशन चौराहा, मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, कोतवाली तिराहा, भारतीय स्टेट बैंक तिराहा होते हुए कचहरी चौक पहुंची। यहां पर एनएसयूआई एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।


सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बताया कि, एनएसयूआई द्वारा केंद्र सरकार की युवाओं को रोज़गार देने की वादाखिलाफ़ी के विरोध में ‘नौकरी दो या डिग्री वापस’ लो की राष्ट्र्व्यापी मुहिम के अंतर्गत कटनी एसडीएम कार्यालय का महाघेराव राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक विपिन वानखेड़े, प्रभारी मध्य प्रदेश नितिश गौड़ के नेत्रत्व में किया गया।


इनकी निगरानी में आयोजित की गई थी रैली

राष्ट्रीय समन्वयक और ज़िलाध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू ने समस्त कांग्रेस जन, एनएसयूआई के समस्त पदाधिकारी, कार्यकरताओं समेत समस्त छात्रों में महाघेराव में हिस्सा लिया। रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथिलेश जैन, ग्रामीण जिला अध्यक्ष गुमान सिंह, बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह, पंकज गौतम, राकेश जैन, राजा जगवानी, गिरीश गर्ग, रौनक खंडेलवाल, विकास दुबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


भीड़ को तितर बितर करने के लिये वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया

रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को वाटर कैनन का उपयोग करना पड़ा। वाटर कैनन के माध्यम से आंदोलनकारियों को तितर-बितर किया गया। इस दौरान एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार मुनव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा, कुठला टीआई विपिन सिंह, एनकेजे थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिस बल मौजूद रहा। बाद में सभी बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन झिंझरी भेजा गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो