
मतदान कर्मियों का मानदेय भुगतान न करने पर अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया निलंबित
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से कड़ा एक्शन लिया गया है। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर की अनुशंसा पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर द्वारा कोषालय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि जिले के अंतर्गत आने वाले बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने संलग्न मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया था, जिसके चलते जिला कोषालय अधिकारी शैलेश गुप्ता को जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
इसलिए नहीं हुआ था मानदेय भुगतान
दरअसल, जिले में 5385 कर्मियों द्वारा मतदान कराया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदान कर्मियों को मानदेय की राशि वितरण के लिए 56 लाख 40 हजार 850 रुपए स्वीकृत की गई थी। लेकिन जिला कोषालय अधिकारी बिना सूचना और स्वीकृति के छुट्टी पर चले गए थे, जिसके कारण मानेदय का भुगतान नहीं हो पाया था।
Published on:
23 Nov 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
