
Svachchhata survey team inspected
कटनी. स्वच्छता को लेकर नगर निगम और खुले में शौच करने वालों पर सख्त रवैया अपनाएगा। इसमें अब लोगों पर 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जानकारी मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान 2020 के तहत खुले में पेशाब व शौच करना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रथम बार खुले में शौच करते पाए जाने पर 10 रुपये, दूसरी बार 25 रुपये व तीसरी बार 50 रुपये का शुल्क व्यक्ति से वसूला जाएगा। न मानने पर न्यायालयीन कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर सभी वार्ड दरोगा व स्वच्छता सेवकों को ध्यान देने के लिए कहा गया है। हालांकि शहर के कई हिस्से अभी भी ऐसे हैं जहां पर लोगों के घरों में प्रसाधन नहीं हैं। प्रेमनगर, पन्नी कॉलोनी, उडिय़ा बस्ती, कुम्हार मोहल्ला, इंद्रानगर, अमीरगंज, झिंझरी आदि क्षेत्र में शौचालय नहीं बने। ऐसे लोगों के लिए नगर निगम द्वारा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिसके उपयोग करने का गया है।
प्रसाधनों में किए इंतजाम
शहर स्वच्छ रहे और खुले में लोग शौच न करें इसके लिए नगर निगम द्वारा बनवाए गए 43 प्रसाधनों में सफाई कराई गई है। यहां पर महिला-पुरुषों के लिए चित्र व नाम लिखे गए हैं। 12 पे-एंड यूज के प्रसाधन भी बने हैं। नगर निगम द्वारा 4 हजार 750 प्रसाधन बनाए गए हैं। 47 आवेदन आए हैं, जिनके यहां शीघ्र प्रसाधन बनवाएं जाएंगे। इसके अलावा जिन घरों में प्रसाधन नहीं बने वे अभी भी आवेदन बनवा सकते हैं। आइसी द्वारा खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों को भी बताया जा रहा है।
इनका कहना है
शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए खुले में शौच करने वालों पर जुर्माने के लिए प्रावधान बनाया गया है। न मानने पर वैधानिक कार्रवाई भी होगी। हर किसी के सहयोग से ही शहर स्वच्छ रह पाएगा।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।
Published on:
20 Nov 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
