19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की सड़कों पर एथलीटों ने लगाई रेस, दिया इनवायरमेंट संरक्षण का मैसेज

पुरूष वर्ग में यश शर्मा एवं महिला वर्ग में आर्यिका रौतिया रहीं प्रथम

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 06, 2018

Organizing the Mini Marathon Competition

Organizing the Mini Marathon Competition

कटनी. पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर शहर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। चैम्पियन रन संस्था द्वारा जिला एथेलेटिक संघ कटनी के मार्गदर्शन में मिनी मैराथन रेस 10 किलोमीटर एवं 8 किलोमीटर की आयोजन फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में किया गया। रेस का शुभारंभ कटनी जिला एथेलेटिक संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक रोहणी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस प्रतियोगिता में कटनी जिले से भारी संख्या में पुरूष एवं महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विदित हो कि यह मैराथन नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी स्व. सीपी वल्लभदास एवं डीके शाह की याद में आयोजित की गई थी। फोरेस्टर प्ले ग्राउंड में जिले भर के धावक एकत्रित हुए वहां पर स्वच्छता की शपथ लेने के बाद शहर में दौड़ के लिए युवा रवाना हुए। मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर के मैराथन दौड़ को रवाना किया मैराथन दौड़ फोरेस्टर प्ले ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य मार्ग, शेर चौक, आजाद चौक होते माधवनगर से वापस फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड आकर संपन्न हुई। मैराथन दौड़ में सैकड़ों की संख्या में धावक शामिल हुए। सभी ने पर्यावरण संरक्षण, हरित क्रांति एवं स्वच्छता की अलख जगाई। भारी उत्साह के बीच मैराथन दौड़ में धावक शामिल हुए। जगह-जगह लोगों द्वारा धावकों का उत्साहवर्धन किया गया।

READ ALSO: MP के इस जिले में जंगल बनाएंगे सैकड़ों गांवों को अमीर, जानिये कैसे होगा कमाल

सम्मानित हुए विनर
कॉम्पीटिशन में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान यश शर्मा, द्वितीय अमन दुबे, तृतीय विजय कुमार, चतुर्थ सोनू कुशवाहा, पंचम शुभम श्रीवास रहे जबकि महिला वर्ग में प्रथम आर्यिका रौतिया, द्वितीय अंजली पटेल, तृतीय दीप्ति गुप्ता, चतुर्थ ज्योति बर्मन, पंचम सोनम काछी ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतियोगियों को अतिथियों ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। पुरूष वर्ग में प्रथम 5 विजेताओं को क्रमश: 5000, 3000, 2000, 1000, 500 जबकि महिला वर्ग में प्रथम 5 प्रतियोगियों को क्रमश: 3000, 2000, 1000, 700, 500 की इनाम राशि कटनी विधायक संदीप जायसवाल देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर बड़ोदरा (गुजरात) में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 42 किलोमीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जितेश विश्वकर्मा को गोपाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

ये हुए शामिल
कॉम्पीटिशन के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धावक रोहणी सिंह, जिला एथेलेटिक संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला बैडमिंटन संघ सचिव संगमलाल जायसवाल, जिला टेबिल टेनिस संघ सचिव संजय गुप्ता, जिला क्रिकेट संघ सचिव सुबीर चतुर्वेदी, अशोक राव, बृजमोहन प्यासी, सुशील श्रीवास, स्नेहा यादव, आशीष रौतिया रहे। कॉम्पीटिशन को सफल बनाने में राजू अहिरवार, जितेश विश्वकर्मा, सलमान अहमद, रितेश विश्वकर्मा, सत्येन्द्र, मुकेश सेन, सुभाष हल्दकार, सुभाष शर्मा, कुलदीप श्रीवास, लकी बाधवानी, दीपक बर्मन, निधि चौरसिया, सीमा निषाद की भूमिका रही।