3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ घंटे देरी से पहुंची महाकौशल एक्सप्रेस, चित्रकूट भी रही लेट, कोहरा के कारण थमी ट्रेनों की रफ्तार

ठंड और घने कोहरे का असर मंगलवार को ट्रेनों पर भारी रहा। सुबह के वक्त राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों से कटनी, मुड़वारा व साउथ रेलवे स्टेशन पहुंचे वाली ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित रहीं। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से पहुंची। इसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां यात्री ठंड के कारण परेशान हुए तो वहीं समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 01, 2020

railway

railway

कटनी. ठंड और घने कोहरे का असर मंगलवार को ट्रेनों पर भारी रहा। सुबह के वक्त राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों से कटनी, मुड़वारा व साउथ रेलवे स्टेशन पहुंचे वाली ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित रहीं। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब से पहुंची। इसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां यात्री ठंड के कारण परेशान हुए तो वहीं समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। एक हफ्ते से टे्रनों का शेड्यूल गड़बड़ाया है। जबतक मौसम साफ नहीं हो जाता रेल यात्रियों का सफर थोड़ परेशानी भरा रहेगा। हालांकि कुछ ट्रेनों में कोहरे से बचने डिवाइसें तो लगी हैं, लेकिन घने कोहरे में वे भी असरदार नहीं रह पा रहीं। जानकारी के अनुसार महाकौशल एक्सप्रेस मंगलवार को नौ घंटे देरी से कटनी पहुंची। सुबह 8 बजे के स्थान पर 5 बजे पहुंची। वहीं चित्रकूट एक्सप्रेस भी पांच घंटे लेट आई। सुबह 10.30 बजे कटनी पहुंची। जनता एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही। पवन एक्सप्रेस भी विलंब से पहुंची। वहीं 12182 दयोदय एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। 19809 कोटा-जबलपुर व गोंडवाना एक्सप्रेस दो-दो घंटे देरी से पहुंचीं। हालांकि दोपहर में ट्रेनों की स्थिति में सुधार हो गया था।

देश की आजादी के पहले 1927 से खुला है जिला सहकारी बैंक, जिला बनने के 21 साल बाद भी नहीं बना मुख्यालय, हजारों लोग हैं परेशान

घटा राजस्व, कुछ ने नहीं किया सफर
लगातार बढ़ रही ठंड का असर न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा है बल्कि यात्रियों पर भी देखा जा रहा है। सामान्य दिनों की अपेक्षा एक हफ्ते से 15 से 20 फीसदी यात्रियों में कमी आई है। रेल अधिकारी इसकी मुख्य वजह ठंड मान रहे हैं। ट्रेनों का विलंब से आना और अधिक ठंड के कारण लोग यात्रा रद्द कर रहे हैं। वहीं इसके चलते राजस्व पर भी असर पड़ा है। सुबह और देर शाम के बाद सड़क यातायात भी प्रभावित रह रहा है।

इनका कहना है
कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। सुबह के समय पहुंचने वाली ट्रेनें विलंब से आईं। हालांकि दोपहर के बाद स्थिति सामान्य रही। मौसम की प्रतिकूलता के कारण यह समस्या हो रही है।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक।