कटनी. महाकौशल एक्सप्रेस में एक कोच न लगा होने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। रेल अधिकारियों की समझाइश के बाद यात्री माने और दूसरी बोगी में बैठकर गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं इसमें रेलवे की बड़ी बेपरवाही सामने आई। जानकारी अनुसार ट्रेन क्रमांक 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस सोमवार की शाम 7 बजककर 47 मिनट पहुंची। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रेन रवाना होने लगी तो दो बार चैन पुलिंग करके रोक ली। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में एस-11 कोच नहीं लगा, जबकि उन्हें यात्रा का टिकट रेलवे ने जारी किया है। डॉ अंकित सिंह जबलपुर से बांदा जा रहे थे। उनका रिजर्वेशन एस-11 में था। इसी प्रकार डॉ. हितेश जबलपुर से सतना का सफर कर रहे थे, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने दो बार चैन पुलिंग की और ट्रेन 46 मिनट तक लेट हुई। समझाइश के बाद यात्री माने और 8 बजकर 6 मिनट पर ट्रेन रवाना की गई।
दुगाड़ी नाला में लगाई रेलिंग, शहर के चार मौत के मुहानों पर नगर निगम अफसरों की अनदेखी, हो चुकी है मौत
स्टेशन में परेशान हुए
डॉ. अंकित ने कहा कि एस-11 में 15 दिन पहले रिजर्वेशन कराया था। जबलपुर से ट्रेन में कोई टीटी नहीं मिला हम यात्रा को लेकर परेशान रहे। परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोग परेशान हुए। यात्रियों ने कहा कि जब कोई ट्रेन में बदलाव हुआ है तो न तो इसकी उद्घोषण कराई गई और ना ही कोई जानकारी दी गई। यात्री परेशान हैं। रेलवे की यह गंभीर लापरवाही है।
इनका कहना है
कोच न होने को लेकर यात्रियों के हंगामे की जानकारी नहीं है। यह कैसे हो गया, इसकी जांच कराई जाएगी। यात्रियों को परेशानी न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।
पहले नीले कोच में महाकौशल एक्सप्रेस चलती थी, अब लाल कोच चल रहे हैं। सभी में 8-8 बर्थ ज्यादा रहती हैं, ऐसे में अब 10 कोच लग रहे हैं। टीटी गाड़ी में एस-11 वाले यात्रियों को एस-10 बर्थ में समायोजित कर दिए हैं।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक।