20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बारिश से लबालब हुई सागर पुलिया, गर्मी से राहत…देखिए वीडियो

झमाझम बारिश, तरबतर हुआ शहर, शाम तक चला रिमझिम का दौर

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Jul 09, 2019

People get relief from the heavy rain

बारिश में लबालब हुई सागर पुलिया

कटनी. रविवार की सुबह आधे घंटे हुई रिमझिम बारिश के बाद बादलों का डेरा शहर में बना हुआ था। सोमवार की दोपहर को अचानक से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। एक घंटे से अधिक समय तक चली बारिश में मिशन चौक की रेलवे की सागर पुलिया लबालब हो गई। घुटनों से अधिक भरे पानी के बीच से लोग वाहन लेकर निकले। हालांकि पुलिया आवागमन प्रभावित नहीं हुआ और लोगों को धीमी गति से वाहन निकालने पड़े। अभी तक की बारिश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सागर पुलिया में पानी भरा है। झमाझम का दौर थोड़ी देर और चलने पर आवागमन प्रभावित हो सकता था। जिले में सोमवार की सुबह तक की स्थिति में आठ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। दोपहर को जहां लोगों को उमस से निजात मिली तो बरगवां में कटाएघाट मोड़ के पास सड़क पर भरे पानी के कारण वाहन निकालने में लोगों को कठिनाई हुई। बालाजी नगर, शिवाजी नगर सहित कच्चे मार्ग वाली कॉलोनियों में लोगों को सड़कों में पानी भरने व कीचड़ के कारण निकलने में परेशानी हुई।

पत्रिका हरित प्रदेश अभियान- यहां प्रकृति का हरियाली से श्रंगार करने लगी लोगों की भीड़...देखिए वीडियो
खेती के काम ने पकड़ा जोर
जिले में बारिश का आंकड़ा आठ इंच को पार कर जाने के साथ ही खेती के काम ने भी जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। किसानों खेतों के साथ धान की नर्सरी तैयार करने में जुटे हैं और अन्य फसलों के लिए भी तैयारी जारी है। जुलाई माह के तीसरे सप्ताह से ही जिले भर में रोपा लगाने का काम तेजी से प्रारंभ होगा।

किराया की हर माह वसूली, यहां व्यापारियों की नहीं नगर निगम को परवाह....