Prayagraj MahaKumbh: दानापुर से चलकर पुणे जाने वाली एक्सप्रेस में कुंभ यात्रियों के साथ कटनी में ट्रेन के वेंडरों द्वारा न सिर्फ विवाद किया गया है बल्कि दो महिला सहित एक पुरुष को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। विवाद रास्ते से निकलने को लेकर हुआ है। मारपीट में उमाशंकर ठाकुर 60 निवासी बासा पथरिया दमोह, शिवानी ठाकुर 27, राधा ठाकुर 55 का ट्रेन के अंदर विवाद वेंडर से हो गया। रास्ता को लेकर विवाद हुआ। चलती ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। घटना ट्रेन क्रमांक 12150 दानापुर से पुणे एक्सप्रेस की है। मैहर से विवाद शुरू हुआ। चैन पुलिंग करके बदमाश साथियों को ले आया और हमला कर दिया। चाकू से हमला करने पर यात्रियों ने बीच बचाव किया तो हाथ में चाकू लग गई।