11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी

गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की है। ये ध्यान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है, बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका थी।

2 min read
Google source verification
News

खराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के कुठला थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के समीप गुप्ता वेयर हाउस के पास से दो ट्रक धान जब्त की है। ये ध्यान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है, बल्कि इसे समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी की आशंका थी, जिसके चलते उसे जप्त किया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- धार्मिक भावनाएं भड़काने पर Netflix की वेब सीरीज 'A Suitable Boy' से जुड़े दो लोगों पर FIR, पाकिस्तान में भी गर्माया मुद्दा


देखें खबर से संबंधित वीडियो...

इन अधकारियों ने की कार्रवाई

उक्त कार्रवाई एडीश्नल एस.पी संदीप मिश्रा, तहसीलदार मुनव्वर खान, मंडी सचिव पियूष माली, जिला प्रबंधक वेयरहाउस डीके हवलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदोरिया, प्रमोद मिश्रा, वंदना जैन, जितेंद्र बर्मन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई।

पढ़ें ये खास खबर- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास एक्सप्रेस ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी

दो ट्रकों में भरी थी 1350 बोरी खराब धान

जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक यू.पी 70 एचटी 1804 जिसमें 650 बोरी धान कौवा करछना इलाहाबाद से आई थी, जिसे गुप्ता वेयरहाउस से जप्त किया गया है। इसी तरह यह धान माधव नगर में आई हुई थी। इसी तरह ट्रक क्रमांक सीजी 13 नयूजी 3373 से 700 बोरी धान जप्त की गई है। यह धान नैनी इलाहाबाद से आई थी। यह भी गुप्ता वेयरहाउस के सामने से जप्त की गई है, जिसे चालक रेपुरा लेकर जा रहा था। फिलहाल, दोनो ही ट्रकों को छापामार कार्रवाई के दौरान जप्त कर लिया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- सड़क पर घिसटते हुए जलती बाइक कार से जा भिड़ी, धमाके के साथ कार में भी लगी आग, हैरान कर देगा वीडियो


मामले की हो रही जांच

इस मामले में सहायक आपूर्ति अधिकारी केएस भदौरिया न बताया कि, ये धान न सिर्फ गुणवत्ता विहीन है। जिसे जांच कराई जा रही है। इसे समर्थन मूल्य में खपाने की आशंका है जिसके चलते इसकी जांच की जा रही है।