scriptपुलिस की जन चौपाल : गांव पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं, ये सुझाव आएंगे सभी के काम | Police heared problems of villagers in jan choupal see video | Patrika News
कटनी

पुलिस की जन चौपाल : गांव पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं, ये सुझाव आएंगे सभी के काम

पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े, आपसी विवाद ही नहीं बल्कि राजस्व समेत अन्य मामलों का भी निराकरण किया गया।

कटनीDec 15, 2020 / 02:50 pm

Faiz

news

पुलिस की जन चौपाल : गांव पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं, ये सुझाव आएंगे सभी के काम

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बरही पुलिस द्वारा लगातार बेहतर पुलिस सेवा देने की पहल के तहत गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े, आपसी विवाद ही नहीं बल्कि राजस्व समेत अन्य मामलों का भी निराकरण किया गया, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- स्कूल फीस को लेकर सरकार ने जारी की गाइड लाइन, अभिभावक जान लें दिशा निर्देश


देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y39zl

ये मामले सामने आए

चलित थाना के क्रम में ग्राम बरनमहगवां में पुलिस ने जन चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की पुलिस द्वारा समस्याएं सुनी गई। इस दौरान गरीबी रेखा के नीचे बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए 22 लोगों ने मांग रखी। इस दौरान कमलेश साहू, अमर लाल चौधरी, अंगद गिरी गोस्वामी, सनातन पुरी, बुद्धू कुमार, चंद्रशेखर सहित किसान सम्मान निधि के भी 10 मामले सामने आए। लखन साहू, कुसुम बाई सहित आदि ने अपनी बात रखी। चलित थाना में 10 मामले फौती के भी आए, जिन पर 8 मामले जमीन संबंधित थे। मदन लाल, दद्दी चौधरी, दिनेश गिरी, रघुनाथ दुबे, दुर्गा प्रसाद आदि ने सफाई का मुद्दा रखा। इस दौरान स्कूल में पानी बाहर जाने का भी मुद्दा आया।

 

पढ़ें ये खास खबर- बस और कार के बीच हुई आमने सामने की भीषण टक्कर, दो की मौत दर्जन लोग भर घायल


पुलिस ने ग्रामीणों को दी ये सलाह

इस दौरान बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने लोगों से कहा कि, अहंकार ईर्ष्या के कारण होने वाले अपराधों से बचें। उन्होंने लोगों को अपराध से बचे रहकर सुलभ जीवन जीने के लिए जागरूक किया। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जानकारी दी। इसके अलावा बैंक फ्रॉड से बचने की सलाह दी। गांव के लोग नशे से दूर रहें, ऐसे लोगों का घर-परिवार बर्बाद होता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज : कांग्रेस ने किया 12 प्रभारियों का ऐलान, प्रत्याशी चयन समिति भी बनाई


जन चौपाल में शामिल हुए ये अफसर

पुलिस की जन चौपाल कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल ग्राम, सचिव वसुदेव गिरी, तहसीलदार एस.एन त्रिपाठी, चौकी प्रभारी खितौली समेत अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान जन चौपाल के तहत पुलिस द्वारा 39 शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया गया।

 

CM शिवराज के आदेश : किसानों को मिलेंगे 1600 करोड़ रुपये, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y3a9i

Home / Katni / पुलिस की जन चौपाल : गांव पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं, ये सुझाव आएंगे सभी के काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो