19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस डिवाइस से पुलिस खोलेगी आशीष के बातचीत का राज

महिलाओं से ब्लैकमेलिंग कर ठगी की शिकायत का मामला

2 min read
Google source verification
blackmail

blackmail

कटनी. महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर उन्हें अश्लील वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस जांच जारी है। माधवनगर पुलिस की जांच के जद में आए आशीष कोटवानी से जब्त किये गए मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव से अबतक पुलिस को ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। माधवनगर पुलिस अब मोबाइल और लैपटॉप से डिलीट किये गए डाटा को रिकवर करने में जुट गई है। पुलिस ने कंप्यूटर एक्सपर्ट से डाटा जुटाने के लिए मदद मांगी है। पुलिस को आशंका है कि आशीष ने महिलाओं से जुड़े डाटा को डिलीट कर दिया है। डाटा रिकवर करने के बाद महिलाओं से हुई बातचीत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल हो सकती है। दूसरी ओर महिला पुलिस अधिकारी आशीष से जुड़ी महिलाओं से भी संपर्क बना रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस पीडि़त महिलाओं को सामने ला सकती है।
इनका कहना
मोबाइल, लैपटॉप और पेनड्राइव की जांच की जा चुकी है। अबतक ऑडियो क्लीपिंग से महिलाओं के साथ आशीष द्वारा किया जाना सामने आया है। डिलीट डाटा रिकवर करने के लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।
मंजीत

इधर,

पन्ना के जंगलों में युवक को तलाशने पहुंची पुलिस
परिजनों ने अपहरण का आरोपी लगाकर एसपी से शिकायत, एनकेजे थाना
कटनी. एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला बायपास ने ९-१० फरवरी की दरम्यिानी रात लापता हीरा सिंह निवासी जुहली की लोकेशन पुलिस को कटनी-पन्ना बार्डर पर खड़ौला के जंगलों में मिली है। सोमवार को एनकेजे पुलिस की एक टीम यहां जंगल में युवक को तलाशने पहुंची। इधर लापता हीरा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी अतुल सिंह से अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की। मां कौशिल्या बाई ने बताया कि ९ फरवरी की रात १२ बजे हीरा घर से निकला था, जिसका अचानक अपहरण कर लिया गया और वह घर नहीं पहुंचा। दुर्गाचौक सीसीटीवी कैमरे में उसे देखा गया है। कौशिल्या बाई ने हीरा के साथ अनहोनी होने की आंशका व्यक्त करते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने जहां एसपी से मामले की शिकायत की वहीं दोपहर को सीएसपी शशिकांत शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने मातहत अधिकारियों को जल्द से जल्द युवक की पतासाजी के निर्देश दिए।
हत्या सहित अन्य प्रकरणों में था शामिल
जानकारी के अनुसार लापता हीरा सिंह आदतन अपराधी रहा है। हत्या, बलवा, मारपीट सहित अन्य अपराधों में भी वह शामिल रह चुका है। परिजनों को आशंका है कि उसके दुश्मनों ने ही बदला लेने के लिए उसका अपहरण किया है। एनकेजे थाना प्रभारी धीरजराज ने बताया कि हीरा की पतासाजी के प्रयास कर रहे हैं।