scriptयहां घरों से बिना काम निकले लोग तो पुलिस ने किया ये काम… | Police performed aarti of people | Patrika News
कटनी

यहां घरों से बिना काम निकले लोग तो पुलिस ने किया ये काम…

लोगों को भेंट किए गुलाब के फूल, उतारी आरती, कोरोना से बचाने भगवान से की प्रार्थना

कटनीApr 02, 2020 / 03:47 pm

mukesh tiwari

Police performed aarti of people

लोगों की आरती उतारती पुलिस।

कटनी. लोगों को सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के बाद भी जो लोग मान नहीं रहे हैं। अब पुलिस ने उन्हें शर्मसार करने का नया तरीका निकाला है। रंगनाथ नगर थाना पुलिस द्वारा सीएसपी शशिकांत शुक्ला की मौजूदगी में ऐसे लोग जो बिना कारण से घरों से निकल रहे हैं, उनको रोककर उन्हें गुलाब के फूल भेंट किए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों की आरती उतारकर उनकी कोरोना वायरस से रक्षा की कामना पुलिस ने की। पुलिस के इस कार्य से लोगों ने दोबारा बिना काम के घरों से बाहर न निकलने का संकल्प लिया।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था लोगों का इलाज, अधिकारियों ने की जांच तो सामने आया ये…

सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि शहर में पूरी तरह से लॉक डाउन की स्थिति है। उसके बाद भी कुछ लोग इस बात को समझ नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाइश देने के लिए पुलिस नए-नए तरीके से काम कर रही है। इस दौरान रंगनाथ थाना नगर प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई और उनकी टीम भी मौजूद थी।

Home / Katni / यहां घरों से बिना काम निकले लोग तो पुलिस ने किया ये काम…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो