25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्पा मूवी की तर्ज पर कुल्हाड़ी से की थी युवक की निर्मम हत्या, यह वजह आई है सामने

पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की घटना

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Apr 14, 2025

Police revealed the murder case

Police revealed the murder case

कटनी. रंगनाथनगर थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह हत्या पुष्पा फिल्म की शैली में बेहद बेरहमी से की गई थी, जिसमें कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर युवक की जान ले ली गई। हत्या का यह मामला न केवल पुलिस के लिए एक चुनौती था, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना रहा। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी नवीन नामदेव की टीम ने मामले का पर्दाफाश किया।
एसपी ने बताया कि 11 अप्रेल की सुबह रंगनाथनगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कटनी साउथ स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि अज्जू उर्फ अजय भुमिया, निवासी नया गांव लखेरा, का शव खुले मैदान में पड़ा था। उसके गले और गाल पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए थे। प्रथम दृष्टया यह मामला अज्ञात आरोपी द्वारा की गई निर्मम हत्या प्रतीत हुआ, लेकिन न तो मौके पर कोई सीसीटीवी फुटेज था और ना ही मृतक के पास मोबाइल फोन, जिससे जांच को कोई क्लू मिल सके।

चिटफंड कंपनी का चक्रव्यूह: मददगार बन 80 महिलाओं से 19 लाख की ठगी

पुलिस की तफ्तीश में खुलासा

थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने टीम गठित कर संदेहियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान बांके उर्फ तुषार रजक नामक युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि मृतक उसका पुराना दोस्त था और दोनों अक्सर साथ में नशा किया करते थे। घटना की रात वह अपने दोस्तों के साथ कटनी साउथ स्टेशन के पास मैदान में नशा कर रहा था। नशे की हालत में अपनी धाक जमाने और ‘पुष्पा मूवी’ के स्टाइल में प्रभाव जमाने के लिए उसने अपने ही दोस्त अजय की कुल्हाड़ी से करीब 15-20 बार वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी तुषार ने खून से सनी कुल्हाड़ी को अपने घर के पीछे दीवार के पास चीप के नीचे छिपा दिया।

सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री पर चाकू से हमला कर लूट, महफूज नहीं यात्री

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

वारदात के समय पहने खून लगे कपड़े बल्ली सांई उर्फ बलवीर साह को सौंप दिए, जिसने उन्हें ठिकाने लगा दिया। तुषार के साथ उसके साथी शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाइगर भी घटना स्थल पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना स्थल का सीन रिक्रिएट किया और मौके से छिपाई गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। हत्याकांड के आरोपी तुषार उर्फ निखिल रजक (23) निवासी नया गांव, चर्च के पीछे, शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाइगर (23) निवासी नया गांव, चर्च के पीछे थाना रंग को दबोचा है। फरार आरोपी बल्ली सांई उर्फ बलवीर शाहजिसकी तलाश जारी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।