
लोकतंत्र के उत्सव के लिए नौ दिनों का समय शेष, फिर भी पूरी तरह से तैयार नहीं मतदान केंद्र
कटनी. लोकतंत्र के उत्सव के आज से महज नौ दिनों का ही समय शेष बचा है। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव जिले के चारों विधानभाओं मुड़वारा, विजयराघवगढ़, बड़वारा व बहोरीबंद में होना हैं। जिलेभर में 1164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर लोग पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कई माह से मतदान केंद्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अधिकारी, जिले के मुखिया बैठक ले रहे हैं। समीक्षा हो रही है, लेकिन अभी तक केंद्र पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हैं। जिले के लगभग 40 से अधिक केंद्रों में समस्याएं बनी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के चारों विधानसभाओं में क्रमश: 8 से 10 केंद्र ऐसे हैं जहां पर कुछ न कुछ कमी बनी हुई है। कहीं पर प्रसाधनों की मरम्मत नहीं हुई तो कहीं पी रैम्प का स्लोप ठीक नहीं कराया गया। कई केंद्र अभी ऐसे हैं जहां पर रंगाई-पुताई होना शेष है। कई केंद्रों में अभी फर्नीचर की भी कमी बनी हुई है। कई जगह पानी के भी इंतजाम नहीं हैं, लगातार समीक्षा, निरीक्षण व निर्देश के बाद भी केंद्र दुरुस्त नहीं कराए गए।
विद्युत व्यवस्था बहाल, वैकल्पिक व्यवस्था पर भी कवायद
1164 मतदान केंद्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल है, यह दावा अधीक्षण यंत्री श्रीराम पांडेय द्वारा किया गया है। मतदान के दौरान लाइट ट्रिप होने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है, इसके लिए अलग विभाग जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इमरजेंसी लाइट, चार्जेबल बल्व की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर 4 एई की चुनाव में ड्यूटी लग जाने से व्यवस्था बाधित होने का डर सतायाजा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र से एइ स्लीमनाबाद कृष्ण मोहन, एई आरइएस आदित्य परस्ते, कैमोर एई खुर्शीद आलम, शहर एई मेंटेनेंस सुमंत कुमार की चुनाव कार्य में लगी है। ड्यूटी से अलग करने प्रशासन से मांग भी विभाग ने 15 दिन पहले व 5 दिन पहले मांग रखी गई, लेकिन सुनवाई अभी नहीं हो पाई है। एइ को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने अभी तक कोई विचार नहीं किया गया, जिससे विभाग के अधिकारियों को डर सता रहा है।
चखा मध्यान्ह भोजन, बच्चों से की बात
सोमवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने दूरदराज के गांव दशरमन, सिलोंडी, अतरसुमा, इटोली, घाना, अंतर्वेद, मुरवारी, संकुई और ढीमरखेड़ा के अठारह मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। सीइओ ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद और दुरुस्त कराए जाने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जनपद सीईओ कोरी ने अतरसुमा गांव पहुंचकर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन का स्वाद टाटपट्टी पर बैठकर बच्चों के साथ ही लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से शिक्षा संबंधी अध्ययन-अध्यापन कार्य पर संवाद किया और अध्यनरत छात्र-छात्राओं के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी लेकर फोटो खिंचवाई। भ्रमण के दौरान अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सीइओ ब्रतेश जैन ने खजुरा, गुडेहा, पिपरा, चोरा, चोरी, लखनपुरा, इटवां, इटौरा, हरदुआ महानदी आदि आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मतदान को लेकर की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने देखी व्यवस्थाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने जिले के सात सुदूर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर यहां बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति मे की गई वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें मतदान केन्द्रों में मौजूदा विद्युत व्यवस्था को बंद करवा कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किए गये इमरजेंसी लाइट और रिचार्जेबल बल्व से मतदान केन्द्रों में रोशनी और उजाले की उपलब्धता का आंकलन किया। ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 3, सहित ग्राम द्वारा के मतदान केन्द्र कमंाक 10, पौसरा मतदान केन्द्र क्रमांक 9 सहित ग्राम खरखरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 एवं 8 पहुंचें। उन्होने यहां वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, शौचालय और पेयजल सहित निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइन अनुसार अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
निर्वाचन पर्यवेक्षक ने भी लिया जायजा
विधानसभा बड़वारा के विकासखंड ढीमरखेड़ा के अनेक मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक कोना शशिधर ने औचक निरीक्षण किया। कोना ने दूरस्थ गांव दशरमन के तीन और सिलोंडी के दो मतदान केंद्रों पर पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप तमाम आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर पेयजल, शौचालय, स्वच्छता आदि तत्परता पूर्वक किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने हल्का चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को निष्पक्ष और सजगता पूर्वक निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार विधिसंगत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
वर्जन
मतदान केंद्रों को दुरुस्त करने के लिए लगातार पहल की जा रही है। चारों विधानसभा में मिलाकर लगभग 35 केंद्र ऐसे हैं जहां पर छोटी-छोटी समस्याएं हैं। प्रसाधनों की मरम्मत कराई जा रही है व रैम्प ठीक कराए जा रहे हैं। दो दिनों में भी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएंगी। दो दिन बाद बैठक कर वास्तविक स्थिति को देखा जाएगा। फर्नीचर आदि के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
शिशिर गेमावत, जिला पंचायत सीइओ।
Published on:
08 Nov 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
