
कटनी. प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है। महाकुंभ के पहले स्नान कर पर्व पौष पूर्णिमा कटनी से होकर गुजरे करीब 8 हजार यात्रियों ने आस्था की डुबकी लगाई। मंगलवार को छह स्पेशल ट्रेनों से करीब 8 हजार यात्री वापस लौटे तो वहीं पहले शाही स्नान पर करीब 10 हजार यात्री सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। कुंभ को लेकर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ व जीआरपी भी सक्रिय नजर आ रही है। जंक्शन पर सभी प्लेटफार्म पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तो वहीं ट्रेन के आते ही प्रवेशद्वार पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी तैनात हो रहे है। आरपीएफ निरीक्षक अनिल दीक्षित ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वाड के माध्यम से सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है तो वहीं लगेज स्केनर पर भी टीम तैनात है जो हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है।
अस्थायी प्रतिक्षालय में हो रही उद्घोषणा
कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के बाहर अस्थायी प्रतिक्षालय पंडाल लगाकर बनाकर गया है। यहां कुंभ के लिए सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाएं दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस प्रतिक्षालय में भी उद्घोषणा के इंतजाम किए गए है और कुंभ के लिए ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है।
पार्सल कार्यालय बंद, नहीं होगी बुकिंग
रेलवे ने कुंभ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कटनी, मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशन में लगेज बुकिंग का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है। 28 फरवरी तक न तो कटनी से लगेज बुक किया जाएगा और न ही यहां से लगेज भेजा जाएगा। मंगलवार को कटनी पार्सल कार्यालय में ताला लटकता रहा। हालांकि 28 फरवरी तक कार्य बंद होने के कारण पार्सल कार्यालय में कार्य करने वाले श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। डेढ़ माह तक वे बेरोजगार रहेंगे।
इनका कहना
छह स्पेशल ट्रेनों से मंगलवार को कुंभ के लिए करीब 10 हजार यात्रियों ने कटनी से सफर किया है तो वहीं करीब 8 हजार यात्री स्पेशल ट्रेनों से कुंभ स्नान कर लौटे है। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त प्रतिक्षालय बनाया गया है। ट्रेनों की जानकारी उद्घोषणा के माध्यम से दी जा रही है।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक, कटनी
Published on:
15 Jan 2025 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
