31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर हो गया स्थानांतरण फिर भी प्राचार्य ने खातों से उड़ाई राशि, ऐसे सामने आई गड़बड़ी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौंध में एक आर्थिक गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर पदस्थ पूर्व प्राचार्य ने अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग मद की राशि स्थानांतरण हो जाने के बाद भी निकाल ली है। इसकी जांच रिपोर्ट प्राचार्य ने जिला अधिकारी को सौंपते हुए एफआइआर दर्ज कराने मांग की है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 30, 2019

note.jpg

Principal of Hoyer Secondary School wrongly withdrew amount

कटनी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौंध में एक आर्थिक गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर पदस्थ पूर्व प्राचार्य ने अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग मद की राशि स्थानांतरण हो जाने के बाद भी निकाल ली है। इसकी जांच रिपोर्ट प्राचार्य ने जिला अधिकारी को सौंपते हुए एफआइआर दर्ज कराने मांग की है। जानकारी अनुसार शाउमा विद्यालय पिपरौंध के पूर्व प्राचार्य यूके तिवारी का स्थानांतरण 6 अगस्त 19 को जबलपुर जिले के पौंड़ा स्कूल में हो गया है। कार्यमुक्ति के दौरान कैशबुक, पासबुक और खाते की राशि का प्रभार वर्तमान प्राचार्य को सौंपा गया, लेकिन चैकबुक नहीं दी गई। यह कह दिया गया कि घर में भूल गई है, एक-दो दिन में आऊंगा तो वापस कर दूंगा। लेकिन पूर्व प्राचार्य ने अलग-अलग तारीखों में चैक लगाकर स्कूल का राशि निकाल ली गई। इसकी शिकायत प्रभारी प्राचार्य सी दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे से की है। इसके अलावा प्राचार्य तिवारी द्वारा 59 छात्रों की फीस खाते में नहीं जमा की गई। इस मामले की जानकारी लेने पर 14 अक्टूबर को नकद दिया है।

MP के इस जिले में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, एक के बाद एक की मौत, सामने आई बड़ी बेपरवाही, देखें वीडियो

इन मदों की निकाली राशि
परीक्षा मद की राशि 134810032422 से 8 अगस्त को 955 रुपये, 9 अगस्त को 12 हजार रुपये, 16 सितंबर को 14 हजार 575 रुपये निकाले। इसी तरह एएफ मद के खाता क्रमांक 134810034768 से 13 अगस्त को 7 हजार रुपये, 16 सितंबर को 1780 रुपये निकाले। शाला विकास सहायता निधि के खाता क्रमांक 134810032423 से 8 अगस्त को 4010 रुपये, 13 अगस्त को 28 हजार 650 रुपये, 16 सितंबर को 32 हजार 820 रुपये आहरित किए हैं। रेडक्रॉस मद से खाता क्रमांक 134810032420 से 8 अगस्त को 12 हजार रुपये, एसएमडीसी मद से खाता क्रमांक 3086572115 से 22 अगस्त को 15 हजार रुपये निकाले हैं। कुल राशि एक लाख 17 हजार 990 रुपये निकाले हैं।

इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है। स्थानांतरण के बाद उनका भुगतान किन परिस्थितियों में हुआ है। यह पता लगाया जा रहा है कि रिलीव होने के बाद कैसा हुआ। शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बीबी दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी।