31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स कोरोना पॉजिटिव

माधवनगर और लोकोशेड में एक-एक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप.

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer

ajmer

कटनी. ट्रूनॉट मशीन से जारी जांच रिपोर्ट में निजी हड्डी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी महिला के निवास स्थान शेर चौक के पास पहुंचे और आसपास एरिया को कंटेंनमेंट घोषित कर रहवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।

हालांकि पुष्टि के लिए महिला के नमूने लेकर आइसीएमआर जबलपुर भेजा गया। सीएमएचओ डॉ. एसके निगम ने बताया कि शनिवार को वहां से भी पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई। बताया जा रहा है बुखार व अन्य कारणों से महिला 12 दिन से अस्पताल नहीं जा रही थी।

सीएमएचओ डॉ. एसके निगम ने बताया कि शुक्रवार सुबह ट्रूनॉट मशीन से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें महिला के अलावा रेलवे डीजल लोको शेड का कर्मचारी है दूसरा व्यक्ति कैरन लाइन माधवनगर निवासी है। तीस वर्षीय यह युवक ब्रोकर का काम करता है। कटनी बाजार में घूमने के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।