
कटनी. कटनी में एक 500 रुपए के नोट को लेकर जमकर बवाल मचा। दरअसल ये नोट असली था या नकली इस गफलत में उपभोक्ता (consumer) परेशान होता रहा और आखिर में जब बैंक (bank) पहुंचा तो उसे पता चला कि नोट असली है। उपभोक्ता को संतुष्ट करने के लिए बैंककर्मी ने नोट भी बदल लिया लेकिन उपभोक्ता ने जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा कि ऐसे नोट आखिर एटीएम में क्यों डाले जाते हैं।
पेट्रोल पंप पर नहीं चला नोट
जिस 500 रुपए के नोट के चलते बवाल मचा वो प्रियंका नाम की एक उपभोक्ता ने एटीएम से निकाला था। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने कैनरा बैंक के एटीएम से 1000 रुपए निकाले थे। जिनमें से 500 रुपए के एक नोट के कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एटीएम से पैसे निकालने के बाद जब वो पेट्रोल पंप पर पहुंची तो पेट्रोल पंपकर्मी ने बताया कि नोट नकली है और नहीं चलेगा। नोट नकली होने की बात पता चलने के बाद उन्होंने बैंक का रुख किया और बैंक मैनेजर से मामले की शिकायत की। उपभोक्ता प्रियंका ने बैंक मैनेजर को बताया कि उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले थे जिसमें से एक पांच सौ रुपए का नोट नकली निकला है। उपभोक्ता की शिकायत पर बैंक मैनेजर भरत कुमार गुप्ता ने उपभोक्ता से नोट लेकर चैक किया तो वो असली था जिसके बारे में उन्होंने उपभोक्ता प्रियंका को बताया। प्रियंका संतुष्ट नही हुईं तो उन्होंने नोट बदलकर दूसरा नोट प्रियंका को दे दिया। जिस पर प्रियंका ने कहा कि आखिर ऐसे नोट एटीएम में क्यों डाले जा रहे हैं जो पेट्रोल पंप पर भी नहीं चलते।
धुला हुआ लग रहा था नोट
उपभोक्ता प्रियंका का जो 500 का नोट पेट्रोल पंप पर नहीं चला था उसे लेकर जब बैंक मैनेजर भरत गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नोट असली था लेकिन देखने में ऐसा लग रहा है कि वो धुला हुआ है। जिसके कारण उसके नकली होने का शक हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों आरबीआई से शॉटिंग कर नोट नहीं आ रहे हैं इसलिए इस तरह की शिकायतें आ रही है। हमारी कोशिश है कि आगे से इस तरह की परेशानी उपभोक्ताओं को न हो और एटीएम में नोट डालते वक्त भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि सही नोट ही मशीन में जाएं।
देखें वीडियो-
Published on:
15 Jul 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
