30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News: काम के दौरान टूटी जीप क्रेन, आरओएच शेड में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

न्यू कटनी जंक्शन आरओएच शेड में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित होग गया जब काम के दौरान जीप क्रेन टूट गई। यह तो गनीमत रही की लंच के समय क्रेन टूटी जिससे कोई कर्मचारी चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे को लेकर कर्मचारियों ने रेल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 02, 2019

Broken Jeep Crane in Railway ROH shed NKJ

Broken Jeep Crane in Railway ROH shed NKJ

कटनी. न्यू कटनी जंक्शन आरओएच शेड में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित होग गया जब काम के दौरान जीप क्रेन टूट गई। यह तो गनीमत रही की लंच के समय क्रेन टूटी जिससे कोई कर्मचारी चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे को लेकर कर्मचारियों ने रेल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है। जानकारी अनुसार एनकेजे के आरओएच शेड ट्रॉली सेक्शन में प्रतिदिन की तरह काम चल रही था। मैकेनिक, मजदूरी सभी काम में जुट हुए थे। दोपहर में एकाएक तेज आवाज के साथ जी ट्रॉली टूटकर नीचे गिर गई। जैसे ही ट्राली टूटकर गिरी तो कर्मचारियों ने वहां से दौड़ लगा दी। किसी बड़े हादसे के अंदेशे को लेकर कर्मचारी वहां से सुरक्षित स्थान पर भागे। कर्मचारियों की बानें तो यह हादसा रेल प्रबंधन की मनमानी के कारण हुआ है। कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्रेन ओवर डेथ हो चुकी थी, इसके बाद भी उसका उपयोग किया जा रहा था और हादसा हो गया।

थैले में मिले कागजों ने बढ़ाई जीआरपी की परेशानी, होशंगाबाद करेंसी पेपर मिल जाएगी टीम, उधर खंडवा में चल रही संदिग्ध की तलाश

शेड में है दबाव
कर्मचरियों ने बताया कि 740 आरओएच का दबाव इतना बढ़ गया है कि ट्रेनों की ओवरहालिंग तक ठीक से नहीं हो रही। सिर्फ अवार्ड प्रमोशन के चक्कर में प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को दबाया जा रहा है और जमकर काम लिया जा रहा है। क्वालिटी की कोई देखरेख नहीं हो रही। आरओएच शेड 700 के लायक नहीं किया जा रहा है, फिर भी दबाव देकर 731, 740 तक रिपीट किया जा रहा है। कैरिज एंड वैगन आरओएच शेड में एक बड़ा हादसा होने से टला। रेल अधिकारियों से कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग रखी है।

ट्रक से कुचलकर हुई क्लीनर की मौत को दो दिन तक दबाए रही बरही पुलिस, फिर सवालों में पुलिस की कार्रवाई

कामायनी एक्सप्रेस में चोरी करने वाले गिरफ्तार
जीआरपी ने कामायनी एक्सप्रेस में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार ने बताया कि अर्जुन जायसवाल (28) निवासी लखनवारा थाना स्लीमनाबाद को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बताया कामायनी एक्सप्रेस के एसी कोच से एक बैग पार किया था। जिसमें 1200 रुपये नकद, कपड़े व ड्रिल मशीन व मोबाइल पार कर दिया था। आरोपी के पास से मोबाइल जब्त कर पूछताछ की जा रही है।

इनका कहना है
क्रेन जो टूटी है चैन से बंधी थी, वह स्लिप होना बताई गई है। ओवर डेथ की जानकारी नहीं हैं। लंच टाइम के दौरान हादसा हुआ है तो किसी को चोट नहीं आई। मामले की जांच कराई जा रही है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।