
DRM inspected Katni Junction and Mudwara station
कटनी. आरओएच शेड में जिप क्रेन हादसे के बाद रेल अफसर जागे और मामले की जांच शुरू की है। इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर मशीन एंड प्लांट निसार अहमद को निलंबित कर दिया गया है। सभी शेडों में व्यवस्था सुधार के लिए औचक निरीक्षण में पहुंचे डीआरएम ने निर्देश दिए हैं। डीआरएम डॉ. मनोज सिंह शनिवार को जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस से कटनी साउथ पहुंचे और वहां से सीधे आरओएच शेड के लिए रवाना हुए। यहां पर पाया कि इओटी और जिप क्रेन लगी हैं वह 1994 की है। इन मशीनों का उपयोग 24 साल ही होना था। लेकिन एक साल से ओवर डेथ चल रही थी। इओटी क्रेन चल रही हैं उसका भी समय खत्म हो गया है, यह तो गनीमती थी कि लंच के समय केन टूटी और बड़ा हादसा नहीं हुआ। बता दें कि जो मशीनरी का समय समाप्त हो चुका है उसका शेड्यूल मेंटीनेंस कराना चाहिए वह रेलवे प्रबंधन द्वारा नहीं कराया गया। खराबी होने पर ही मरम्मत कराते हैं। डीजल शेड और टीआरएस में भी यहीं मशीनें लगी हैं वहां भी सुधार कार्य नहीं हो रहा। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंडर में मशीनों के रखरखाव पर ध्यान देना था, लेकिन नहीं दिया गया। इस पर डीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। कटनी साउथ स्टेशन में भी सफाई आदि के निर्देश दिए।
सभी ओवरडेथ हटाई जाएगी मशीनरी
इस हादसे के बाद से जांच के लिए पहुंचे डीआरएम ने सभी ओवर डेथ मशीनरी को हटाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जिप क्रेन का काम बैगन की बॉडी को उठाकर स्प्रिंग को निकालकर काम किया जाता है। अधिकारी-पहले से जांच कर रहे थे उनको भी निर्देश दिए। रिप्लेसमेंट करने की भी बात कही। जिन मशीनों का शेड में उपयोग नहीं है उसको हटाने की बात कही। नए क्रेन को रखने के निर्देश दिए। वहीं इस हादसे के बाद से स्थानीय अधिकारियों सहित जबलपुर मंडल व जोन कार्यालय से व्यवस्था देखने के लिए पहुंचने वाले अधिकारियों के दौरे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, कि आखिर इसे पहले क्यों नहीं देखा गया।
इनका कहना है
मशीन लगभग एक साल पुरानी हो गई थी, उसे हटा दिया जाना था, अधिकारियों ध्यान नहीं दिया। इसपर एक को निलंबित कर दिया गया है। सभी शेडों में पुरानी मशीनों को हटाने निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान देने कहा है।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।
Updated on:
03 Nov 2019 09:16 pm
Published on:
03 Nov 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
