27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी के पत्र से बवाल- सिक्ख, मुसलमान को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा

राज्यपाल की सुरक्षा के लिए जारी आदेश में पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के लिए एसपी ने लिखा ' सिक्ख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर रखी जाए सख्त नजर'

2 min read
Google source verification
Ruckus with SP's letter

एसपी के पत्र से बवाल

कटनी. मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अल्प प्रवास पर 7 दिसंबर को कटनी आगमन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कटनी एसपी द्वारा जारी विवादित पत्र चर्चाओं में है। दरअसल इस पत्र में राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खासबात यह है कि पत्र के सामान्य निर्देश कॉलम नंबर 6 पर लिखा गया कि 'सिक्ख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जावे।'

राज्यपाल की सुरक्षा के लिए 6 दिसंबर को जारी इस पत्र में आतंकवादियों की श्रेणी में सिक्ख और मुसलमान को रखने के बाद पत्र को लेकर बवाल मच गया है तो पुलिस प्रशासन बैकफुट पर है। अब एसपी इस पत्र को गोपनीय पत्र का हवाला दे रहे हैं। कटनी एसपी सुनील जैन ने पत्र के बारे में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी आदेश में सिक्ख व मुसलमान से आशय संबंधित लोगों के अलग-अलग गु्रपों से है। आदेश में धोखे से ग्रुप शब्द का उल्लेख नहीं हो पाया है। आपको यह पत्र कहीं से जरूर मिल गया होगा, लेकिन यह पत्र गोपनीय है।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से सशस्त्र झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैच लगाया गया. IMAGE CREDIT: Raghavendra

अल्प प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ आनर-
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल अल्प प्रवास पर मंगलवार को कटनी पहुंचे। आधे घंटे सर्किट हाउस में ठहरने के बाद सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो गए। इस बीच जिला सशस्त्र बल ने गार्ड ऑफ आनर दिया। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने स्वागत किया और मुलाकात की। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने स्वागत किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से सशस्त्र झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का बैच लगाया गया।