
Corruption in Gram Panchayat Mohaniyaram
कटनी. जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के पंचायत सचिवों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें परिवार के भरण पोषण की चिंता सताने लगी है। नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी और फरवरी महीने का वेतन पाने के लिए पंचायत सचिव परेशान हैं। बावजूद इन्हें कहीं से राहत नहीं मिल रही है। होली का त्यौहार, शादी-विवाह का मुहूर्त के अलावा अन्य कामकाज का समय आ गया है, लेकिन पंचायत सचिवों के पास पैसे नहीं होने से इन्हें दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। हालात यह है कि पंचायत सचिवों का गुजारा उधार लेकर चल रहा है। उन्हें परिवार को लेकर चिंता सता रही है।
अमानवीय बर्ताव कर रहे हैं
एक तरफ पंचायत सचिवों के ऊपर तरह-तरह की योजनाओं और नए प्रयोगों का भार डाल दिया गया है। काम का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए सचिव काम भी कर रहे हैं। दूसरी ओर अधिकारी के तानाशाह रवैया के चलते चार-चार महीने से सचिवों का वेतन रोककर रखा गया है। जिम्मेदार अधिकारी सचिवों से अमानवीय बर्ताव कर रहे हैं। बिना वेतन दिए काम करा रहे हैं। ऐसे में सचिव चौतरफा मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि समय पर वेतन नहीं मिलता है,तो अब सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है
पंचायत सचिवों के वेतन के लिए बिल बनाकर ट्रेजरी में भेज दिए गए हैं। शासन स्तर से रोक लगाई गई है। जिसके चलते वेतन नही मिला है। पहले का वेतन क्यों नही हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मैं अभी अभी ढीमरखेड़ा के प्रभार में आया हूं। जल्द ही पंचायत सचिवों को वेतन मिलेगा।
गौरव पुष्प, प्रभारी जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा।
Published on:
06 Mar 2020 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
