2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहायक संचालक मत्स्य का कारनामा, समिति में जोड़ दिया मृतक का नाम, अपात्रों को दे दिया जलाशय, देखें वीडियो

मत्स्य विभाग की सहायक संचालक पर बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम माल्हन निवासी ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है। बगैर पंजीकृत समिति और नियमों का पालन किए बगैर एक समिति को जलाशय देने का आरोप मढ़ा है। जिला पंचायत सदस्य डॉ. एके खान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने सीइओ जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई व न्याय की गुहार लगाई है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 22, 2020

Serious negligence of Assistant Director Fisheries Department

Serious negligence of Assistant Director Fisheries Department

कटनी. मत्स्य विभाग की सहायक संचालक पर बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम माल्हन निवासी ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है। बगैर पंजीकृत समिति और नियमों का पालन किए बगैर एक समिति को जलाशय देने का आरोप मढ़ा है। जिला पंचायत सदस्य डॉ. एके खान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने सीइओ जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई व न्याय की गुहार लगाई है। सीइओ को दी गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित माल्हन तहसील बड़वारा के रहवासी हैं। सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। माल्हन जलाशय के लिए सभी की जमीन अधिग्रहित की गई है। जीवन यापन की जमीन डूब में चली गई है। जिससे उनके समक्ष पालन-पोषण की समस्या निर्मित हो गई है। जलाशय में मछली पालन के लिए दो समितियों आदिवासी मछुआ, सहकारी समिति व बजरंग मछुआ समिति द्वारा आवेदन दिए गए थे। इसमें बजरंग समिति आठ किलोमीटर दूर है। सहायक संचालक मत्स्य द्वारा मनमानी करते हुए मृतक मिलन सिंह का नाम भी जोड़ दिया गया। इसके अलावा अन्य सदस्यों के नाम अपने से जोड़ दिए। इस पर ग्रामीणों ने अपना नाम पृथक करा लिया। इसके बाद भी सहायक संचालक ने दूसरे व्यक्तियों के नाम जोड़कर समिति बनाते हुए बगैर पंजीयन कराए जलाशय का पट्टा दे दिया गया। जिन आदिवासियों की जमीन पर जलाशय बना है उनके पक्ष को नहीं सुना गया। जबकि जनपद पंचायत बड़वारा से आदिवासी समिति के लिए प्रस्ताव पास हुआ था। ग्रामीण मंगल सिंह, प्रहलाद सिंह, निसार अहमद, कमला, मिलन सिंह, शेख वाहिद, कमलेश सिंह, लच्छू सिंह आदि ने मामले की जांच कराते हुए दोषी पर कार्रवाई व न्याय की मांग की है।

31 साल में पहली बार बरही कॉलेज पहुंची नैक टीम, 350 अंकों के लिए किया मूल्यांकन, इन कामों के लिए सराहा

सभी समिति की रखी जाएगी बैठक
मत्स्य विभाग की मनमानी सामने आने पर जिला पंचायत सीइओ जगदीशचंद्र गोमे ने उपसंचालक मत्स्य विभाग को 30 जनवरी को बैठक रखने कहा है। इसमें जिले की सभी समितियों को बुलाने कहा है। बैठक में इस बात की समीक्षा की जाएगी कि जिले में संचालित होने वाली मछुआ समिति कितनी सक्रिय हैं। समूहों को आय हो रही है कि नहीं। समितियों की वास्तविकता को जानने समीक्षा बैठक रखी जाएगी।