
कुलियों से चर्चा करते एसपी।
कटनी. शहर में त्यौहारों के चलते सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने अधिकारियों के साथ मुख्य मार्ग का पैदल भ्रमण किया। कोतवाली तिराहा से पैदल भ्रमण पर निकले एसपी शाक्यवार ने कोतवाली थाना प्रभारी वीके विश्वकर्मा से यातायात को दुरुस्त रखने सड़क पर वाहनों को खड़े न होने देने और निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़े हों, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गणेश चौक में पर्व के दौरान लगे मेले व सुरक्षा को लेकर भी एसपी ने चर्चा की।
मुख्य मार्ग से होते हुए स्टेशन पहुंचे एसपी शाक्यवार ने कुलियों से भी चर्चा की। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी से कहा कुलियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए और कहा कि अपराध को रोकने में कुलियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। इसको लेकर उनकी बैठक बुलाएं, जिसमें स्टेशन में संदिग्धों को लेकर उनकी मदद ली जा सके। एसपी पैदल ही मुख्य मार्ग से वापस कोतवाली तिराहा तक लौटे और उसके बाद कोतवाली में अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी के साथ निरीक्षक शैलेष मिश्रा, पुलिस बल मौजूद था।
Published on:
08 Sept 2019 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
