
Special survey to improve city traffic
कटनी. शहर की बढ़ती यातायात समस्याओं को देखते हुए शहर में अर्बन मोबिलिटी प्लानिंग (सीएमपी) पर एक सप्ताह लंबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (स्पा) भोपाल के ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ, जिसमें छात्रों की एक टीम और विशेषज्ञों ने कटनी नगर निगम के सहयोग से शहरी गतिशीलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन कर व्यापक समाधान प्रस्तुत किए।
शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में समस्या और समाधान पर चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने की। इस दौरान महापौर प्रीति सूरी, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय, उपायुक्त शैलेष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सीओओ लोक परिवहन योगेश पवार सहित नगर निगम व यातायात विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर डॉ. मयंक दुबे के नेतृत्व में 12 स्नातकोत्तर छात्रों की टीम ने 12 से 18 जुलाई तक शहर में विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुझाव साझा किए। प्रस्तावित सुधारों में कोर एरिया सर्कुलेशन और यातायात प्रबंधन, पैदल यात्री सुविधाओं में सुधार एवं सुरक्षित फुटपाथ का निर्माण, सडक़ डिजाइन और जंक्शन सुधार, फ्लाईओवर, नई सडक़ों और पार्किं की रणनीति, टर्मिनल, डिपो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी में सुधार, ई-रिक्शा और सिटी बस रूट की पुनर्रचना, मालवहन, रसद और सार्वजनिक परिवहन के लिए समर्पित मार्ग पर चर्चा की गई।
स्पा की टीम द्वारा तैयार यह दस्तावेज शहर के लिए एक विजन डॉक्युमेंट का कार्य करेगा, जिसके आधार पर निकट भविष्य में बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने शहर के दो स्थानों पर फुटपाथ निर्माण और पार्किंग सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नगर निगम की तकनीकी टीम को अन्य शहरों में अध्ययन भ्रमण हेतु भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया। महापौर ने शहर के प्रमुख चौराहों को सुव्यवस्थित करने, प्रियदर्शिनी बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत पुन: विकसित करने का सुझाव दिया। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने कटनी-शहडोल रोड पर रिंग रोड विकसित करने और खिरहनी क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए क्षेत्रीय बस स्टैंड बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा।
Published on:
19 Jul 2025 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
