8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार पर लगाम : अब से शहर में स्पीड गन से कटेगा वाहनों का चालान, वाहन चलाने की गति तय

कटनी पुलिस ने 'स्पीड गन' के तहत सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रह वाहनों के विरुद्ध चालानी चालानी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification
news

रफ्तार पर लगाम : अब से शहर में स्पीड गन से कटेगा वाहनों का चालान, वाहन चलाने की गति तय

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिये कटनी पुलिस द्वारा 'स्पीड गन' के तहत सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रह वाहनों के विरुद्ध चालानी चालानी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में गुरुवार को शहर में स्तित कलेक्ट्रेट के सामने से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्पीड गन से वाहनों की गति की जांच परख करते हुए मशीन का ट्रॉयल लिया।

पढ़ें ये खास खबर- एक्टर सुशांत सिंह की मौत से जुड़े हैं इस ड्रग्स तस्कर के तार, जांच टीम ने की आरोपी के फ्लैट की सर्चिंग, मिले सबूत

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

मशीन के ट्रॉयल के दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने सड़क पर अधिक स्पीड में दौड़ रहे वाहनों को रोककर चालकों को स्पीड नियंत्रण में रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने चालकों से कहा कि, आज पहला दिन है। इसलिये आपको सड़क पर वाहन नियंत्रित गति में चलाने की हिदायत दी जा रही है। शुक्रवार से तेज गति में चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।


शहर में वाहन चलाने की गति तय

आपको बता दें कि, शहरी क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहनों की अधिकतम गति सुनिश्चित की गई है। साथ ही, वाहनों की गति को अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार भी निर्धारित किया गया है। इस निर्धारित गति से अधिक स्पीड में वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।


अधिकारियों को दिया गया मशीन का डेमो

इस दौरान मौके पर मौजूद एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को मशीन का डेमो देकर भी दिखाया। साथ ही, बताया कि, मशीन के जरिये किस तरह चालानी कार्रवाई की जाएगी।


इन अधिकारियों ने लिया मशीन का डेमो

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर, स्लीमनाबाद अजय सिंह, यातायात प्रभारी विनोद दुबे, शशि भूषण सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।