23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानगरी एक्सप्रेस पर पथराव, एसी का कांच टूटा, बाल-बाल बचे यात्री

Stone pelting on Mahanagari Express

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Sep 14, 2024

Stone pelting on Mahanagari Express

Stone pelting on Mahanagari Express

संसारपुर से निवार के बीच हुई घटना, कटनी स्टेशन में ट्रेन रोककर की गई जांच, आरपीएफ पहुंची घटनास्थल

कटनी. महानगरी एक्सप्रेस पर शुक्रवार दोपहर पथराव हो गया। पत्थर लगने से एसी कोच में लगा कांच टूट गया है। पत्थरबाजी से यात्री बाल-बाल बच गए। ट्रेन के कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जांच की गई और क्षतिग्रस्त कांच का सुधार करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ सक्रिय हो गई है। हालांकि पत्थरबाजी करने वालों को अबतक नहीं पकड़ा जा सका है।जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22177 महानगरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर जबलपुर से कटनी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान तखला रेलवे फाटक से निवार स्टेशन के बाद अचानक ट्रेन पर पत्थर चलने लगे। एसी कोच के कांच से पत्थर टकराए तो यात्री दहशत में आ गए। पत्थरबाजी बंद हुई तो यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर पथराव की जानकारी दी। ट्रेन के कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे पर मौके पर पहुंचे से मौजूद रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ ने ट्रेन को अटैंड किए।

इस जिले में बने म्यूजिम तो दमक उठेंगी हजारों वर्ष पुरानी पुरातात्विक धरोहरें

आरपीएफ ने यात्रियों से की पूछताछ
आरपीएफ ने ट्रेन में मौजूद यात्रियों से पत्थरबाजी को लेकर पूछताछ की। जिसमें यह सामने आया है कि संसारपुर से निवार के बीच तेज रफ्तार ट्रेन में अचानक ही पत्थर मारे गए है। हालांकि किसी भी यात्री को चोटें न आने की बात अफसरों द्वारा कही जा रही है।

ए-2 और एच-1 कोच में लगे पत्थर
जानकारी के अनुसार पत्थर ए-2 व एच-1 कोच में आकर लगे। जिससे एच-2 कोच का कांच क्षतिग्रस्त हुआ तो वहीं एच-1 कोच के कांच टूट गया। कटनी स्टेशन पर एच-1 कोच के कांच को टेप लगाते हुए सुरक्षित किया गया। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही।

रेलवे ने यात्रियों से छीना एनकेजे स्टेशन, ट्रेनों का स्टॉपेज कर दिया बंद

तख्ला और निवार पहुंची आरपीएफ
पत्थरबाजी की जांच करने के लिए आरपीएफ की एक टीम तखला और ग्राम निवार पहुंचे। यहां ट्रेक के किनारे गस्त करते हुए आरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही पत्थरबाजी करने वाले को दबोचा जाएगा।