scriptअजब गजब ! शादी न करने पर युवक पर लगा 1 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला | Strange Story Just Not Getting Married Boy Got Fine of Rs 1 Lakh | Patrika News
कटनी

अजब गजब ! शादी न करने पर युवक पर लगा 1 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

पंचायत ने युवक को सुनाया 1 लाख रुपए के जुर्माने का फरमान..जनसुनवाई में लगाई फरियाद…

कटनीMar 23, 2023 / 03:43 pm

Shailendra Sharma

katni.jpg

कटनी. कटनी में एक युवक जब अपना आवेदन लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसकी बात सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। दरअसल युवक पर पंचायत ने एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। युवक की गलती सिर्फ इतनी है कि बिना उसकी रजामंदी के उसकी शादी कराई जा रही थी और परिवार की जिम्मेदारियों और अपने करियर की खातिर युवक शादी नहीं करना चाहता है।

 

बिना रजामंदी के करा रहे थे शादी
मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा इलाके के बसहरा गांव का है जहां रहने वाला युवक गोरेलाल सिंह अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा था। जनसुनवाई में अधिकारियों से फरियाद लगाते हुए गोरेलाल ने बताया कि उसकी बिना सहमति के उसकी शादी किसी युवती से कराई जा रही थी, जिसके कार्यक्रम अनुसार 12 मार्च को ओली एवं 15 मार्च को शादी होनी थी। लेकिन वो शादी नहीं करना चाहता था इसलिए ओली वाले दिन ही यानि 12 मार्च को बिना किसी को बताए घर से भाग गया था।

यह भी पढ़ें

चैत्र नवरात्र में 2 साल की अनाथ बच्ची को मिला परिवार, इटली के परिवार ने लिया गोद



photo_2023-03-23_14-48-22.jpg

पंचायत ने लगाया 1 लाख का जुर्माना
जिस दिन ओली की रस्म होनी थी उसी दिन लड़के के घर से भागने का पता जब लड़की वालों को चला तो उन्होंने लड़के के घर आकर जमकर बवाल काटा। दूसरे ही दिन गांव में पंचायत बुला ली और पंचायत में लड़का-लड़की के परिवारों ने पक्ष रखा और पंचायत ने लड़के पक्ष पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। गोरेलाल के मुताबिक उसने व परिवार ने पहले तो पंचों के हाथ पैर जोड़े और इतने पैसे न दे पाने की मिन्नतें की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो कलेक्टर अवि प्रसाद की जनसुनवाई में जा पहुंचा, जहां युवक ने आवेदन देते हुए राहत मांगी है।

यह भी पढ़ें

कोई धारा..न FIR, एक फोन पर DSP ने मजदूरों को दिलाया न्याय



अच्छी नहीं है आर्थिक स्थिति
पीड़ित युवक गोरे लाल अतिथि शिक्षक है जिसने बताया की उसके घर में 5 भाई हैं जिनकी जिम्मेदारियां उसके कंधो पर हैं। वहीं खुद भी यूपीएससी और एमपीपीएससी की तैयारियां कर रहा है। पैसो से तंगहाल होने के चलते ही काफी समय से परेशान चल रहा है ऐसे में एक लाख का जुर्माना लगा दिया गया है वो इस जुर्माने की राशि को कैसे भरेगा ये उसे समझ नहीं आ रहा है। वहीं इस मामले पर एडीएम रोमानुस टोप्पो ने बताया कि युवक पर शादी से मना करने पर एक लाख रुपए जुर्माना लगाने का मामला संज्ञान में आया है। वास्तविक स्थिति का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया

https://youtu.be/hRWvHLqBufI

Hindi News / Katni / अजब गजब ! शादी न करने पर युवक पर लगा 1 लाख का जुर्माना, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो