
Video: शहर की एकमात्रा वेंकट लाइब्रेरी बदहाल, अव्यवस्थाओं से विद्यार्थी बेहाल
कटनी. शहर के विद्यार्थी खूब पढ़ें, आगे बढ़कर अफसर बनें, नाम रोशन करें, इसके लिए जिला प्रशासन फिर से केसीएस स्कूल में भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने जा रहा है, लेकिन शहर के एक मात्र पुस्तकालय (वेंकट लाइब्रेरी) एक बार फिर बदहाली के आंसू बहा रही है। अव्यवस्था के कारण सैकड़ों विद्यार्थी हर दिन बेहाल हो रहे हैं। लाइब्रेरियन से लेकर नगर निगम के अधिकारियों को समस्या बता रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोशल मीडिया के दौर में पुस्तकों से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हुए ऑनलाइन क्लासें ले रहे हैं, लेकिन लाइब्रेरी का इंटरनेट कनेक्शन खराब है, बीच में कई बार बंद हो जाता है। इसके कारण पढ़ाई प्रभावित होती है। कम्प्यूटरों में इंटरनेट न चलने के कारण विद्यार्थी अपना वर्क पूरा नहीं कर पाते। पुस्तकालय में कई समस्याएं व्याप्त हैं, लेकिन उनके सुधार के लिए जिम्मेदार आवश्यक पहल नहीं कर रहे।
उठवा लिए गए हैं कम्प्यूटर
विद्यार्थियों ने बताया कि वेंकट लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए जो कम्प्यूटर लगे थे उनको लाड़ली बहना योजना में पंजीयन के लिए यहां से दो माह पहले निकलवा लिया गया है। लाइब्रेरी के कम्प्यूटर आजतक वापस नहीं लगवाए गए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। पहले यहां पर 20 सिस्टम लगे थे, अब सिर्फ बचे हैं 14। कम्प्यूटर के लिए 100 रुपए शुल्क लिया जा रहा है, जो नहीं लेना चाहिए।
वेंकट लाइब्रेरी को लेकर खास-खास
- विद्यार्थियों ने सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लाइब्रेरी का समय निर्धारित किए जाने रखी मांग, विद्यार्थी कई बार लाइब्रेरियन को समस्या बता चुके हैं, लेकिन आजतक इस पर ध्यान नहीं दिया गया ध्यान।
- लाइब्रेरी के नीचे जिनी अस्पताल, होटल, दवा दुकानें सहित अन्य कई दुकानें हैं, दिनभर यहां पर लोगों की रहती है आवाजाही, पार्किंग व्यवस्था ठीक न होने से आड़े-तिरछे खड़े होते हैं वाहन, विद्यार्थियों को होती है परेशानी।
- कम्प्यूटर रूम में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, हर दिन यहां पर प्रतिदिन 600 से अधिक छात्र-छात्रा आते हैं अध्ययन के लिए, फिर भी नहीं समस्या से सरोकार।
- बिजली बंद होने से गर्मी में बेहाल हो जाते हैं विद्यार्थी, शनिवार को ढाई घंटे बंद रही बिजली, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नहीं हैं कूलर का इंतजाम, वेंटीलेशन का भी नहीं इंतजाम, हैरान हो जाते हैं छात्र-छात्रा।
जनरेटर पड़ा है खराब
विद्यार्थियों ने बताया कि सुविधा के लिए यहां पर ऊपर पांच लाख रुपए का जनरेटर भी लगाया गया है, लेकिन वह बंद रहता है। जब यहां पर बिजली बंद होती है तो एकदम से कम्प्यूटर बंद हो जाते हैं, जिससे सबकुछ उनका डाटा डिलीट हो जाती है। यूपीएस का भी इंतजाम नहीं हैं। विद्यार्थियों को दोबारा से फिर वहीं वर्क करना पड़ता है।
देरी से पहुंच रहा पानी
लाइब्रेरी में अध्ययन करने पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि पेयजल के लिए यहां पर उचित व्यवस्था नहीं है। दो बजे के बाद वॉटर केन आते हैं। जब विद्यार्थियों के खाने का समय रहता है तब पानी नहीं मिलता। नीचे होटलों व आसपास जाकर पानी की तलाश करनी पड़ती है। विद्यार्थियों ने समय से पेयजल मुहैया कराए जाने मांग उठाई है।
वर्जन
वेंकट लाइब्रेरी में जो भी समस्या है उनको सोमवार को दिखवाया जाएगा। एसी व इंटरनेट ठीक कराया जाएगा। सुरक्षा के लिए कैमरे बढ़ाए जाएंगे। कम्प्यूटर शीघ्र वहां पर और लग जाएंगे। पुस्तकालय की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी।
सत्येंद्र धाकरे, आयुक्त नगर निगम।
Published on:
18 Jun 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
