
meeter
कटनी
बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के दौरान गलत रीडिंग के कारण आए दिन परेशान होना पड़ता है। कटनी में तो इस समस्या ने विकराल रुप ले लिया था, जिस पर अब धीरे-धीरे विभाग द्वारा काबू पाया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के दौरान गलत आंकड़े फीड होने जैसी परेशानी नहीं होगी। दरअसल यहां मैसूर की तर्ज पर मीटर रीडिंग की व्यवस्था लागू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की प्रारंभिक जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है।
मीटर रीडिंग का यह है मैसूर पैटर्न
मैसूर में मीटर रीडिंग के लिए वाचक घर-घर नहीं जाता। वहां एक प्वाइंट पर खड़े होकर एक विशेष प्रकार उपकरण एक्टिव करते ही आसपास के निश्चित दायरे के मीटर की जानकारी उसमें दिखने लगती है। जिसका परीक्षण कर वाचक उस जानकारी को सर्वर रुम फारवर्ड करता है और उपभोक्ता का मीटर रीडिंग से लेकर बिजली आपूर्ति से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सर्वर तक पहुंच जाती है। इसके बाद उपभोक्ता अपने उपयोग की जानकारी सीधे ऑनलाइन ही प्राप्त कर लेते हैं।
सही रीडिंग न होने से परेशान उपभोक्ता
कटनी शहर में मीटर का सही रीडिंग न होना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या रही है। बीते दो से तीन माह के दौरान गलत रीडिंग और मनमाने बिजली बिल से परेशान उपभोक्ता लगातार बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर लगाते रहे हैं। कई बार कार्यालय में घंटो समय बिताने के बाद भी इनकी समस्या का निदान नहीं होता था। सही रीडिंग होने से उपभोक्ताओं की इस तरह की परेशानी भी कम होगी।
- निश्चित प्वाइंट पर खड़े होकर आसपास मीटर की रीडिंग फीड करने का मैसूर पैटर्न कटनी में लागू किए जाने की तैयारी चल रही है। हमारे द्वारा उपभोक्ताओं की प्रारंभिक जानकारी जबलपुर मुख्यालय में दी जा चुकी है।
पीके जैन डीई बिजली विभाग कटनी
Published on:
30 Nov 2017 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
