
डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी.
कटनी. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के तीन नाखून और दो दांत के साथ तीन आरोपी शनिवार को पकड़ाए हैं। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) जबलपुर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ाए आरोपियों में छिंदिया टोला बरही निवासी तुकाराम विश्वकर्मा (45) सहित उमरिया जिले के इंदवार निवासी नकुल सोनी (50) और भरेवा निवासी संतोष कोल (40) शामिल हैं। तुकाराम को कथित पत्रकार बताया जा रहा है।
आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पर प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई कटनी जिले के सीमा से लगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा वनपरिक्षेत्र में की गई। बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्निगेरी और डब्ल्यूसीसीबी के क्षेत्रीय उपनिदेशक अभिजीत राय चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई में पनपथा रेंजर वीरेंद्र ज्योतिषी, ताला रेंजर रंजन परिहार, पर्यटन रेंजर ब्रिज मीना, विपिन चतुर्वेदी, मुराद खान सहित अन्य वन विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
Read also
Published on:
10 Jan 2022 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
