21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघ के 13 नाखून 2 दांत के साथ पकड़ाए तीन आरोपी : VIDEO

कटनी जिले के सीमा से लगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर में कार्रवाई, पकड़े गए आरोपियों में कटनी के बरही का युवक शामिल.

less than 1 minute read
Google source verification
Three accused caught with tiger's 13 nails, 2 teeth

डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी.

कटनी. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के तीन नाखून और दो दांत के साथ तीन आरोपी शनिवार को पकड़ाए हैं। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) जबलपुर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ाए आरोपियों में छिंदिया टोला बरही निवासी तुकाराम विश्वकर्मा (45) सहित उमरिया जिले के इंदवार निवासी नकुल सोनी (50) और भरेवा निवासी संतोष कोल (40) शामिल हैं। तुकाराम को कथित पत्रकार बताया जा रहा है।

आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पर प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई कटनी जिले के सीमा से लगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा वनपरिक्षेत्र में की गई। बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्निगेरी और डब्ल्यूसीसीबी के क्षेत्रीय उपनिदेशक अभिजीत राय चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई में पनपथा रेंजर वीरेंद्र ज्योतिषी, ताला रेंजर रंजन परिहार, पर्यटन रेंजर ब्रिज मीना, विपिन चतुर्वेदी, मुराद खान सहित अन्य वन विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Read also

कोरोना काल के बाद अब बच्चों में पढ़ाई की आदत डालने चलेगा अभियान

बंदरों के हमले से महिला की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने किया चकाजाम : VIDEO

नगर निगम के कांजी हाउस में भुखमरी की कगार पर मवेशी, देखें वीडियो

नर्मदा का पानी विंध्य पहुंचाने में बड़ी बाधा का 61 प्रतिशत काम पूरा

धान खरीदी में ये छोटी-छोटी कमियां लेती है विकराल रूप, किसानों को होती है परेशानी

खनिज परिवहन में ताक पर अफसरों के निर्देश, जारी है खुलेआम मनमानी

माधवनगर में पुनर्वास की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण मामले में जमकर विवाद

पुलिस के बरामद करते ही चोरी गई दोपहिया वाहन हुई कई गुना मंहगी : VIDEO