18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग से दुष्कर्म कर मरने के लिए कुएं में फैंका, इस तरह बची जान

बरही थाना इलाके में आने वाले एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उसे कुएं में फैंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
News

नाबालिग से दुष्कर्म कर मरने के लिए कुएं में फैंका, इस तरह बची जान

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना इलाके में आने वाले एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उसे कुएं में फैंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की बुधवार शाम शौच के लिए घर से निकली थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। नाबालिग ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ ज्यादती की और फिर दुष्कर्म भी कर दिया। नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद राज फाश होने के डर से आरोपी ने लड़की को मरने के लए कुएं में फेंक दिया। किसी तरह नाबालिग ने कुएं से निकलकर अपनी जान बचाई।

पढ़ें ये खास खबर- टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार जीप बाइक से टकराई, 1 की मौत 2 घायल


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अस्पताल में भर्ती पीड़ित नाबालिग का कहना है कि, उसे नहीं पता कि वो कुएं से बाहर निकलने में कैसे कामयाब हुई। हालांकि, जब उसे पूरी तरह होश आया तो वो कुएं से सटे खेत के पास थी। यहीं से उसने पास के खेत में बने मकान का दरवाजा खटखटाया और मदद मांगी। उस परिवार के लोगों ने ही लड़की की मदद करते हुए उसके परिवार से संपर्क किया। परिजनों ने उसे रात करीब 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो